OTT Movie Release: अगस्त आ गया है और देखना यह है कि इस महीने के पहले हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों के लिए क्या नया रिलीज होने वाला है। इस हफ्ते आलिया भट्ट की डार्लिंग्स रिलीज हाँ रही है। साथ ही कुछ और रोमांचक फिल्में और सीरीज भी स्ट्रीम को तैयार हैं। Netflix, Amazon Prime Video, SonyLIV, Disney+ Hotstar और अन्य पर नई फिल्मों और शो की सूची देखने के लिए सूची में स्क्रॉल करें।
वेडिंग सीजन- नेटफ्लिक्स, 4 अगस्त
रोमांटिक फिल्मों को पसंद करने वालों के लिए इस हफ्ते वेंडिंग सीजन वॉच लिस्ट में शामिल करने का ऑप्शन है। फिल्म आशा और रवि की कहानी पर आधरित है। जो अपने माता-पिता को खुश करने के लिए एक-दूसरे को डेट करने का नाटक करते हैं। पेरेंट्स उन पर पार्टनर खोजने का दबाव बना रहे हैं। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता है, वे एक-दूसरे के प्यार में पड़ने लगते हैं। इस तरह उनके दबाव और प्यार की कहानी को पारिवारिक परिवेश में दिखाने का प्रयास किया गया है।
कडुवा – अमेज़न प्राइम वीडियो, 4 अगस्त
हर सप्ताह की तरह इस बार भी साउथ की कई फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं। नई रिलीज़ की सूची में मलयालम एक्शन ड्रामा कडुवा शामिल है। शाजी कैलास द्वारा निर्देशित यह फिल्म उनके दादा के जीवन पर आधारित है। यह फिल्म एक रबर प्लांटर के बारे में है, जो केरल पुलिस अधिकारी के साथ एक प्रतिद्वंद्वी बन जाता है। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, विवेक ओबेरॉय, संयुक्ता मेनन और अन्य मुख्य भूमिका में हैं।
डार्लिंग्स – नेटफ्लिक्स, 5 अगस्त
आलिया भट्ट की बहुप्रतीक्षित फिल्म डार्लिंग्स, का दर्शकों को ट्रेलर रिलीज के बाद से ही बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म को जसमीत ने निर्देशित किया है। फिल्म की कहानी बदरू के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे उम्मीद है कि उसका अस्थिर पति हमजा बदल जाएगा। लेकिन बाद में फिल्म की कहानी में ऐसा ट्विस्ट आता है कि वह और उसकी माँ बदला लेने निकल पडती हैं। फिल्म में आलिया भट्ट, शेफाली शाह, विजय वर्मा, रोशन मैथ्यू और राजेश वर्मा जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है।
अवसव्युहम – सोनीलिव, 4 अगस्त
साइंस फिक्शन पर आधारित इस फिल्म को केरल राज्य पुरस्कार में ‘सर्वश्रेष्ठ फिल्म’ का अवॉर्ड दिया गया है। इस फिल्म में राहुल राजगोपाल, झिंज शान, श्रीनाथ बाबू और अन्य शामिल हैं।
लाइटईयर- डिज्नी+ हॉटस्टार, 3 अगस्त
इस हफ्ते बच्चों के लिए एक बेहतरीन एनीमेटेड फिल्म भी रिलीज लिस्ट में शामिल है। इस साइंस फिक्शन एक्शन-एडवेंचर में अंतरिक्ष रेंजर बज़ लाइटियर को इज़ी, मो, डार्बी और उनके रोबोट साथी, सॉक्स के साथ एक अंतरिक्ष यात्रा पर दिखाया गया है। वे कठिन मिशन पर हैं और किस तरह उन्हें एक साथ मिलकर काम करना है। इस फिल्म के विलेन यानि ज़र्ग और उसकी रोबोट सेना से निपटना है। बच्चों के मनोरंजन के लिए एक्शन और साइंस से भरपूर यह एनीमेटेड फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 3 अगस्त को रिलीज हो रही है।
कार्टर – नेटफ्लिक्स, 5 अगस्त
यदि आपको एक्शन फिल्में पसंद हैं तो इस सप्ताह कार्टर को स्ट्रीम करें। इस फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति की कहानी दिखाई है है जिसकी मेमोरी नहीं है। उसके कान में एक उपकरण से एक आवाज सुनाई देती है। आवाज के बाद, वह एक बचाव मिशन पर जाता है।
क्रैश कोर्स – अमेज़न प्राइम वीडियो, 5 अगस्त
स्टूडेंट लाइफ पर बेस्ड ड्रामा सीरीज़ क्रैश कोर्स इस हफ्ते स्ट्रीम होने वाली है। आठ व्यक्तियों के छात्र जीवन के इर्द-गिर्द घूमती इस कहानी में प्रतिस्पर्धा और एडल्टहुड से जुडी परेशानियों को दिखाया गया है। आठ लोगों की जिंदगी से जुडे घटनाक्रम को क्रैश कोर्स से समझाने का प्रयास किया गया है।