जैसे की हम सभी जानते है कि कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। जिसकी वजह से टीवी सीरियल्स की शूटिंग भी बंद कर दी गई है। अब ऐसे में दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए 90 के दशक के मनरपसंद टीवी सीरियलों को फिर से टेलिकास्ट किया जा रहा है। जैसे कि रामायण, महाभारत, शक्तिमान और अब इस कडी में एक और मशहूर शो जुड़ने जा रहा है और वो है ‘सीआईडी’ (CID)। 
सभी का फेवरेट क्राइम बेस्ड शो सीआईडी टीवी पर कमबैक करने वाला है। सीआईडी को पहले की तरह सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर री-टेलीकास्ट किया जाएगा। ये शो जबरदस्त हिट हुआ था। इसमें शिवाजी सतम ने एसीपी प्रद्युमन का रोल प्ले किया था। उनके केस सुलझाने के स्टाइल, जेस्चर ने सभी को इंप्रेस किया था। ये शो पहले भी टीआरपी रेटिंग में छाया रहता था और उम्मीद है फिर से टेलिकास्ट करने पर भी दर्शक इसे उतना ही पसंद करेंगे। 

 

बता दें ‘सीआईडी’ के री-टेलीकास्ट से ‘एसीपी प्रद्युमन’ बहुक खुश हैं। बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा- मुझे ये जानकर खुशी है कि लोग फिर से सीआईडी को देख पाएंगे। ये शो 22 साल चला। इस सफलता को आप खराब कंटेंट के साथ नहीं हासिल कर पाएंगे। हमारी कहानियों से लोग जुड़ते थे। आज मैं जहां भी जाता हूं, लोग मुझे एसीपी के तौर पर जानते हैं। ये अच्छा अनुभव है हम बड़ी फैमिली बन गए हैं। शो में कई सारे एक्टर्स आए और गए। सीआईडी को फिर से जीना मजेदार होगा।
हालांकि शो कब और कितने बजे से आने वाला है इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन जानकारी के मुताबित दर्शकों को लम्बा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 

यह भी पढ़िए-  

‘किंग’ की तरह मदद करने आगे आए शाहरुख खान, फैंस बोले- असली हीरो

OMG! क्या काजोल और उनकी बेटी को हो गया ‘कोरोना वायरस’, अजय देवगन ने बताई सच्चाई

कोरोना कहर: मजदूरों की मदद के लिए आगे आए सलमान खान, सहायता के लिए कर रहे हैं यह काम