किसी भी कपल को साथ में खेलने का समय जरूर निकालना चाहिए। गेम्स एक तरफ जहां न्यू कपल को एक दूसरे को जानने का मौका देते हैं, वहीं पुराने रिश्ते में फिर से जान डाल देते हैं और रुटीन से चलने वाली लाइफ में फन का तड़का लगा देते हैं। गर्मियों के मौसम के लंबे दिनों में फोन और टीवी देखना भी एक समय के बाद बोरियत भरा होने लगता है, ऐसे में हर उम्र में कपल्स आपस कुछ गेम्स का मजा ले सकते हैं और इसी बहाने एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम भी बिता सकते हैं।
बोर्ड गेम्स– ये गेम्स देखने में भले ही बच्चों जैसे लगते हैं, लेकिन इन्हें खेलने लगिए तो इसका थ्रिल हर किसी को पसंद आता है। लूडो, सांप-सीढ़ी, चेस जैसे गेम्स खेलकर आप बोरिंग दिन में आसानी से एक से दो घंटे और कभी-कभी तो कई घंटे बिता सकते हैं। ये गेम्स साथ में खेलकर हर उम्र के कपल आसानी से एक दूसरे के साथ एंजॉय कर सकते हैं।
कार्ड-जिन लोगों को कार्ड खेलने का शौक है वो पोकर जैसे गेम के साथ भी आपस में अच्छा समय बिता सकते हैं।
नेवर हैव आई एवर-नेवर हैव आई एवर, या ट्रुथ एंड डेयर जैसे गेम्स कपल्स को एक दूसरे को जानने और साथ में अच्छा टाइम स्पेंड करने में मदद करते हैं। इस गेम के सवाल कपल अपने मूड के अनुसार रख सकते हैं जैसे फनी, पास्ट से जुड़ी या रोमांटिक या कुछ डर्टी।
आंखे मिलाना– दोनों बैठे-बैठे एक दूसरे को चैलेंज दे सकते हैं कि किसकी पलक पहले झपकती है। इस तरह के गेम्स आपको अपने पार्टनर की क्षमताओं के बारे में जानकारी भी देते हैं और आमतौर पर ये गेम काफी मुस्कुराहटों के साथ ही लोग खेलते नज़र आते हैं।
खेल सकते हैं रौमांटिक स्क्रैबल–स्क्रैबल जैसे गेम को रोमांटिक ट्विस्ट देते हुए आप गेम में ऐसे शब्द बना सकते हैं जो रोमांस से रिलेटेड हों या हर पॉइंट पर एक किस या बॉडी से कोई कपड़ा हटाने जैसा नियम बना सकती हैं।
