Bollywood actresses who are proud single mothers
Bollywood actresses who are proud single mothers

Single Mothers of Bollywood: सिंगल पैरेंट्स के लिए बच्चों को पालना इतना आसान नहीं होता। माता हो या पिता, हर सिंगल पेरेंट्स को लाइफ में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अगर बात मां की आती है तो वह अपने बच्चे की परवरिश और उसे सबसे बचाने के लिए किसी से भी लड़ सकती है। ऐसी कुछ बॉलीवुड सेलिब्रिटी माएं हैं, जिन्होंने सिंगल होते हुए भी अपने बच्चों को पालने के लिए किसी का भी सहारा नहीं लिया। इन सिंगल मदर्स ने करियर की जिम्मेदारियों के साथ ही अपने बच्चों की परवरिश को बखूबी निभाया। आज हम ऐसे ही कुछ बॉलीवुड सेलिब्रिटी सिंगल मदर्स के बारे में जानेंगे, जिन्होंने बिना किसी सपोर्ट के अकेले ही अपने बच्चों को न केवल मां और बाप दोनों का प्यार दिया बल्कि उन्हें अपने पैरों पर भी खड़ा होना सिखाया। 

करिश्मा कपूर ने साल 2003 में दिल्ली के एक बड़े बिजनेसमैन संजय कपूर के साथ विवाह किया, जिसके बाद उन्होंने दो बच्चों को जन्म दिया। उनके बेटे का नाम कियाऩ राज कपूर और बेटी समायरा कपूर है। वर्ष 2016 में पति से तलाक होने के बाद अभिनेत्री अकेले ही सिंगल मॉम के रूप में अपने बच्चों की परवरिश करती आ रही हैं। 

कोंकणा सेन  भी एक सिंगल मदर के रूप में जानी जाती हैं। उनकी शादी को लेकर कई बातें चर्चाओं में रही। बताया जाता है कि अभिनेत्री शादी के पहले ही प्रेग्नेंट थीं, जिसके बाद उन्होंने जल्दबाजी में अपने बॉयफ्रेंड रणवीर शौरी से शादी रचाई लेकिन कुछ समय बाद ही वह उनसे अलग हो गईं और अकेले ही अपनी प्रेगनेंसी को एंजॉय करते हुए बच्चों की परवरिश को प्राथमिकता दी। इस दौरान एक्ट्रेस ने करियर से भी ब्रेक लेना सही समझा। 

बॉलीवुड की 90 दशक की जानी-मानी अभिनेत्री और पूर्व इंडिया रह चुकी पूनम ढिल्लों ने फिल्म डायरेक्टर अशोक ठकेरिया से शादी की, लेकिन कुछ ही समय बाद दोनों के बीच तलाक हो गया। उनके दो बच्चे अनमोल और पलोमा हैं, जिसकी परवरिश पूनम ढिल्लों ने अकेले ही की। 

राशा ठडाणी के फेमस हो जाने के बाद लोग केवल उनको ही रवीना टंडन की बेटी के नाम से जानते हैं लेकिन काफी कम लोगों को पता होगा कि रवीना टंडन ने शादी से पहले ही दो बच्चियों को गोद लिया था, जिनका पालन पोषण एक्ट्रेस ने अकेले ही किया। शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए। इसके बाद उन्होंने अपने चारों बच्चों को अच्छी परवरिश दी और एक बेटी की धूमधाम से शादी भी कराई। 

सुष्मिता सेन ने अपनी 24 साल की उम्र में ही एक बच्ची को गोद लिया, जिसका नाम रेनी है। इसके बाद उन्होंने अलीशा नाम की एक दूसरी बच्ची को अडॉप्ट किया और वह अकेले ही इन दोनों बच्चियों को पाल रही हैं। सुष्मिता सेन सिंगल मॉम्स के लिए एक बड़ी मिसाल हैं।

एकता कपूर सिंगल मदर हैं और उन्होंने आज तक शादी नहीं की है। दरअसल एकता कपूर सरोगेसी की मदद से बेटे रवि की मदर बनी हैं, जिसे वह बड़ी शिद्दत के साथ पाल रही हैं। उनकी मां बनने की यह चाहत और लगन इंस्पिरेशन बनने के लायक है। 

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...