Jacqueline Fernandez House: अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज का ड्रीम हाउस मुंबई के पॉश इलाके में बसा है, जिसका हर कोना लक्ज़री और क्लासी वाइब देता है। स्टाइल क्वीन का आशियाना उनके सोफिस्टिकेटेड और रॉयल लाइफस्टाइल का एक आईना है। सोशल मीडिया पर मौजूद तस्वीरें इस बात का सबूत है कि उनका घर बेहद खूबसूरत और रॉयल है। जैकलन अक्सर इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने आलीशान घर की फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं।
घर की खासियत
उनका हाउस इंटीरियर विंटेज एक्सेसरीज़, सॉफ्ट पेस्टल टोन और क्लासिक व्हाइट थीम साथ एक परफेक्ट बैलेंस क्रिएट करता है। उनके घर में बड़ी-बड़ी फ्रेंच विंडोज़ लगी हैं, जहां से नेचुरल लाइट आती है। उनके ङर के हर कमरे में खूबसूरत आर्ट पीसेस और ऐंटीक फर्नीचर का शानदार कलेक्शन नजर आता है।
ग्लैमरस लिविंग रूम
जैकलीन के घर का लिविंग रूम मॉडर्न एलिमेंट और क्लासिक स्टाइल के मेल का बेहतरीन उदाहरण है। व्हाइट और ग्रीन कलर के कुशन से सजा हुआ यह कमरा एक बेहद स्टाइलिश और आकर्षक लगता है। ग्रे L शेप का सोफा सेंटर पॉइंट का काम करता है। टैरिस से लेकर सीलिंग तक भी विंडो ट्रांसपेरेंट पर्दों से ढकी हुई हैं, जिससे इस पूरे कमरे में नेचुरल लाइट आती है। ये स्पेस एक फ्रेश और वाइब्रेंट महसूस कराता है। यहां रखा क्लासिक चैंडेलियर स्टेटमेंट पीस लिविंग एरिया को रॉयल टच देने का काम करता है। इसके अलावा लिविंग एरिया के वॉल पर हैंड पिक आर्ट पीसेज और छोटे छोटे इनडोर प्लांट्स लगाए गए हैं, जो पूरे माहौल को नेचुरल वाइब से भर देता है। इसमें उन्होंने एक डेकोरेट कॉर्नर भी चुना है जिस पर फ्लावर पॉट्स, बुक्स, एक फ्लोर लैंप और एक बड़ा टेडी बियर जैसी कई चीजें रखी हुई हैं। जैकलिन के स्टाइल और कंफर्ट का मिरर उनके लिविंग रूम में भी नजर आता है।
किचन और डायनिंग एरिया
एक्ट्रेस के घर का डायनिंग एरिया बेहद खूबसूरत है। बेहतरीन डिजाइनर चेयर्स, डाइनिंग टेबल और मॉडर्न कैबिनेट्स इसे एलिगेंट टच देते हैं। डाइनिंग टेबल वुडन फिनिश में है, वहीं किचन स्पेस मिनिमलिस्टिक और फंक्शनल है। डायनिंग एरिया में विंडो से आउटडोर स्पेस का मजा लिया जा सकता है, जो इसे बेहद खास बनाता है। उनका किचन और डायनिंग एरिया काफी सिंपलहै लेकिन इसका माहौल काफी स्टाइलिश और आकर्षक है।
स्टाइल और सुकून का परफेक्ट मेल है बेडरूम
उनका पर्सनल रूम काफी आरामदायक और रॉयल बुटीक होटल जैसा फील कराता है। इस कमरे में आलीशान किंग साइज बेड, सॉफ्ट लाइट इसे बेहद रिलैक्सिंग स्पेस बनाते हैं। इस कमरे में उन्होंने ड्रेसिंग एरिया भी है, जो हर लड़की के लिए इंस्पिरेशनल है। वॉक-इन क्लोसेट में उनके डिजाइनर कपड़े और शू और बैग कलेक्शन से भरे हुए हैं। कमरे के बालकनी में उन्हें कई बार आलीशान कुर्सी पर बैठकर ध्यान लगाते हुए देखा गया है।
फिटनेस और योगा स्पेस
जैकलीन फर्नांडीज ने अट्रैक्टिव आउटडोर कॉर्नर में फिटनेस और वेलनेस के लिए एक छोटा सा स्पेस डेडिकेट किया है। वर्कआउट और योगा के लिए मैट और अन्य फिजिकल एक्टिविटी के लिए खुली जगह के साथ अपनी लाइफ में माइंडफुलनेस और सेल्फ केयर को बड़ी अहमियत दी है। इसके साथ ही उन्होंने खुद के लिए रीडिंग कॉर्नर, जिसमें वुडन बुकशेल्फ़, कम्फर्टेबल चेयर और सॉफ्ट फ्लोर लैंप जैसी चीजों को चुना है, जो एकदम परफेक्ट वाइब देता है।
आउटडोर एरिया
जैकलीन का आउटडोर एरिया हरे-भरे प्लांट्स से भरपूर सीक्रेट गार्डेन से सजा हुआ है, जो एक शांत और फ्रेश माहौल दर्शाता है। रिलैक्सिंग गार्डन फर्नीचर और फूलों से सजा यह स्पेस आसपास के वातावरण में नेचुरल ब्यूटी और शांति का टच देती है। जैकलीन यहां अपने पालतू के साथ क्वालिटी टाइम बिताती हुई नजर आती हैं।
