बेबी जॉन ट्रेलर रिएक्शन्स: सलमान खान के कैमियो ने मचाई धूम, फैंस बोले- वरुण धवन के लिए ब्लॉकबस्टर क्रिसमस!: Baby John Trailer Reaction
Baby John Trailer Reaction

Baby John Trailer Reaction: बेबी जॉन वरुण धवन की आने वाली एक्शन फिल्म है जिसका ट्रेलर सोमवार को शाम को रिलीज हुआ। फैंस इनकी फिल्म में सलमान खान का कैमियो देख कर एकदम से चौंक गए। ट्रेलर के आखिर में जो आँखें दिखाई दी वह निश्चित ही सलमान खान की हैं क्योंकि उन्होंने वरुण धवन के साथ फिल्म करने का वादा किया था।

बेबी जॉन के ट्रेलर में सलमान खान

बेबी जॉन वरुण धवन की फिल्म है और यह 25 दिसंबर को क्रिसमस डे के दिन पर रिलीज होने वाली है और यह सलमान खान की ही आवाज थी जो लोगों को मैरी क्रिसमस विश कर रही थी। क्या इस फिल्म में सलमान खान का एक्सटेंडेड कैमियो होने वाला है? क्या वह अपनी आइकॉनिक दबंग फिल्मों की तरह चुलबुल पांडे के रूप में वापसी करने वाले हैं? इस पर फैंस के काफी अच्छे रिएक्शन देखने को मिले।

Also read: बाघी 4 में संजय दत्त के इस क्रेजी लुक का हुआ खुलासा

जान लें ट्रेलर पर फैंस के यह रिएक्शन

एक फैन ने लिखा की वाह! आखिरी का पार्ट, जिसमें भाई मैरी क्रिसमस विश कर रहे है। फुल बूम बैम के लिए तैयार रहें। एक कमेंट में लिखा हुआ था की आखिरी के दो सेकंड मेरे लिए फिल्म की लगभग 3 बार टिकट बुक करने के लिए काफी थे। एक फैन ने लिखा की वरुण हमें अब तक की शानदार परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार हैं। एक फैन ने सलमान खान के लिए लिखा, स्क्रीन टाइम 5– 10 मिनिट का, इंपैक्ट पूरे महीने का। एक फैन ने लिखा आखिरी 2 सेकंड तो फायर थे। कूल मिला कर कहा जा सकता है की इस फिल्म का लोगों को अब बेसब्री से इंतजार है क्योंकि सलमान खान काफी समय बाद बड़े पर्दे पर दिखने जा रहे है और फैंस इसके लिए काफी उत्सुक हैं।

मेरा नाम सुनेना है और मैं बीते पाँच वर्षों से हिंदी कंटेंट लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विशेष रूप से महिला स्वास्थ्य, मानसिक सेहत, पारिवारिक रिश्ते, बच्चों की परवरिश और सामाजिक चेतना से जुड़े विषयों पर काम किया है। वर्तमान में मैं...