टीवी पर नागिन बनकर लोकप्रियता का स्वाद चख चुकी मौनी रॉय बॉलीवुड में अक्षय कुमार के साथ डेब्यू करेंगी और फिल्म होगी ‘गोल्ड’। ये फिल्म 1948 में हुए ऐतिहासिक समर ओलम्पिक की कहानी पर आधारित है जिसमें देश ने पहली बार स्वर्ण पदक जीता था। मौनी और अक्षय ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।
Akshay sir and Mouni Roy snapped recently pic.twitter.com/wqsbEEt8rR
— Team Akshay (@TeamAkshay) July 11, 2017
मौनी की शूटिंग के दौरान सेट से फोटो इंटरनेट पर लीक भी हो गई है। इस फिल्म में अक्षय और मौनी दोनों ही रेट्रो लिक में नज़र आ रहे हैं।
फिल्म के मुख्य कैरेक्टर में कुणाल कपूर भी शामिल हैं। इस फिल्म का निर्देशन रीमा कागति करेंगी और ये फिल्म अगले साल 15 अगस्त के दिन रिलीज़ होगी। गौरतलब है कि मौनी को बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक देने का बीड़ा खुद सलमान खान ने उठाया था, लेकिन जब उनका प्रोजेक्ट शुरु नहीं हुआ तो उन्होंने मौनी को अक्षय से मिलवा दिया। वैसे चर्चाएं हैं कि मौनी जल्द ही सलमान की बहन अर्पिता के पति आयुष खुराना के साथ भी एक फिल्म शुरू करेंगी।
ये भी पढ़े-
‘पहरेदार पिया की’ में स्ट्रॉन्ग पत्नी के किरदार में दिखेंगी तेजस्वी, पद्मावती से ले रही हैं प्रेरणा
प्रेम के नाम से हिट धीरज के नए कैरेक्टर में दिखेगा देसी स्वैग
