बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की बहुचर्चित फिल्म ‘गोल्ड’ का पहला गाना ‘नैनो ने बांधी’ रिलीज हो चुका है। इस गाने को मुंबई के एक इवेंट के दौरान रिलीज किया गया। गाने के रिलीज के दौरान टीवी की फेमस एक्ट्रेस मौनी राय भी साथ दिखीं. अक्षय कुमार और मौनी राय ने मस्ती भरे अंदाज में डांस फ्लोर पर शमा बांधा और अपने डांस से खूब सुर्खियां बटोरीं। 

मौनी रॉय का बिग स्क्रीन पर डेब्यू

फिल्म गोल्ड से टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस मौनी रॉय बड़ी स्क्रीन पर डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म में मौनी एक बंगाली महिला के रोल में हैं। फिल्म के टीजर को देख कर लगता है कि फिल्म में मौनी अक्षय कुमार की पत्नी के रोल में हैं। फिल्म के अब तक कई सारे पोस्टर्स सामने आ चुके हैं। फिल्म के अन्य किरदारों के अलावा अक्षय कुमार और मौनी के भी पोस्टर्स सामने आए हैं। फिलहाल इस फिल्म का पहला गाना सामने आया है जिसमें मौनी रॉय अक्षय कुमार के साथ फ्रेम शेयर करती नजर आ रही हैं। पोस्टर में मौनी काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं, मौनी ने बालों में गजरा भी लगाया हुआ है।

अक्षय की भूमिका

फ़िल्म ‘गोल्ड’ की कहानी आधारित है आज़ादी के बाद देश में आये हॉकी में पहले गोल्ड मेडल की, जिसमें अक्षय कुमार कोच तपन दास की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. अक्षय खुद भी बचपन से स्पोर्ट्स से जुड़े हैं इसलिए उन्होंने गोल्ड मेडल की अहमियत बताई।

सांग है टॉप टेन में

अक्षय कुमार का कहना है, ”भारत का राष्ट्रीय खेल हॉकी है मगर हॉकी पिछड़ गया क्रिकेट घर-घर में पहुंच गया। अब हॉकी की कहानियां परदे पर आ रही हैं।” यूट्यूब पर इस गाने को अभी तक 15 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इतना ही नहीं, यह गाना यूट्यूब टॉप 10 में ट्रेंड कर रहा है।
अक्षय का मानना है कि क्रिकेट से अलग और खेलों पर फिल्में बननी चाहिए। फ़िल्म गोल्ड 15 अगस्त के दिन रिलीज़ होगी। देखना दिलचस्प होगा कि इस स्पोर्ट्स ड्रामा को दर्शक कितना पसंद करते हैं।

YouTube video