जब से कपिल शर्मा के शो से सुनील ग्रोवर और अली अस्गर गए हैं तभी से इस शो की रेटिंग घटने लगी थ। और ऐसा लगता है कि शायद ये शो की रेटिंग ही है जिसकी वजह से कपिल शर्मा की तबियत खराब रहने लगी है।

सेट पर कभी सुगर लो होने से, तो कभी फेंट हो जाने के कारण कपिल के अस्पताल के चक्कर बढ़ गए हैं और इस वजह से दो बार उन्हें शो पर आए मेहमानों के शूट भी कैंसल करने पड़े हैं। एक दिन तो कपिल को शो की शूटिंग उस वक्त कैंसल करनी पड़ी जब शाहरुख और अनुष्का शो में अपनी फिल्म जब हैरी मेट सेजल के प्रमोशन के लिए पहुंच चुके थे। लेकिन कपिल की तबियत खराब होने की वजह से शूटिंग कैंसल करनी पड़ी थी। अब सुनने में आ रहा है कि क्योंकि कपिल के शो की टीआरपी घट गई है तो कपिल ने खुद ही चैनल से कहकर अपनी फीस भी कम कर दी है।
 
हालांकि कपिल  अभी भी सुनील को शो में लाने की पूरी कोशिश में जुटे हैं, जबकि सुनील की तरफ से ऐसा कोई भी कंफर्मेशन नहीं है कि वो कपिल शर्मा शो में वापसी करेंग। 
वैसे इन सबके बीच कपिल को अपने ही चैनल पर दूसरी कॉमेडी शो कॉमेडी कम्पनी से टीआरपी के लिए भिड़ना पड़ेगा, लेकिन फिल्हाल रिव्यू के अनुसार कृष्णा अभिषेक की कॉमेडी कम्पनी का स्तर और कॉमेडी कपिल शर्मा के फैन्स को पसंद नहीं आएगा। 
 
 
ये भी पढ़े-