बिगबॉस, फियर फैक्टर जैसे शोज़ में भाग ले चुकी और टीवी की सबसे पॉप्युलर बहुओं में से एक हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने वीकेंड की बेहद हॉट पिक्स शेयर की हैं। हिना रॉकी व अन्य दोस्तों दके साथ वीकेंड पर रिज़ॉर्ट गई थी और वहीं से उन्होंने अपनी और रॉकी की पूल में एंजॉय करते हुए फोटोज़ शेयर की हैं। बिगबॉस में हमेशा मेकअप में रहने वाली हिना को इन फोटोज़ में नो मेकअप लुक में देखा जा सकता है और ये कहना गलत ना होगा कि जो लोग ये कहते हैं कि हिना बिना मेकअप के नहीं रह सकती, उन्हें भी हिना का ये अंदाज बेहद पसंद आएगा।

हिना ने इन पिक्स में पोल्का डॉट वाली ब्लैक एंड व्हाइट बिकनी पहन रखी है और अपन इमेज के अनुरूप वो किसी फैशन आइकन से कम नज़र नहीं आ रही हैं।

