पॉप्युलर टीवी एक्ट्रेस सारा खान पिछले कुछ समय से बार-बार चर्चा में आ रही हैं। कभी उनकी बहन गलति से उनका बाथ टब में नहाते हुए न्यूड पिक सोशल मीडिया पर शेयर कर देती हैं, तो कभी दुबई में घूमते, खाते-पीते उन्हें फूड पॉयज़निंग हो जाता है। अब सारा इसलिए चर्चाओं में हैं क्योंकि उन्होंने और उनकी बहन दोनों ने अपने अपने इंस्टा अकाउन्ट में स्वीमिंग कॉस्ट्यूम में अपनी फोटो शेयर की है और इस फोटो पर सारा को ट्रोलर्स हर तरह के नकारात्मक कमेंट दे रहे है। दरअसल सारा ने अपनी सिस्टर के साथ मिलकर चेंजिंग रूम से कुछ फोटोज़ अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की और फिर पूल साइड से अपनी फोटो शेयर की। 

अपने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए सारा ने अपने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा हेटर्स आर कंफ्यूज़्ड ऐडमायरर्स यानी जो उन्हें हेट मेसेज भेज रहे हैं वो भी उन्हें पसंद करते हैं, बस वो ये समझ नहीं पा रहे हैं।
 



 
सारा शो सपना बाबुल का –बिदाई की साधना के रुप में बहुत लोकप्रिय हुई थी और इस शो के बाद उन्होंने कई शो किए हैं, जिनमें रिएलिटी शो बिगबॉस भी एक है। सारा साल २००७ में मिस भोपाल बनी थी और उसके बाद से उन्होंने पलटकर नहीं देखा हैं। वैसे सारा का पहला शो पाकिस्तानी सीरियल तुझसे ही राबता था। 
 
सारा के फैन्स ने उन्हें ससुराल सिमर का, प्यार तूने क्या किया, भग्यलक्ष्मी, शक्ति अस्तित्व के एहसास की जैसे शोज़ किए हैं।