मेकअप करते समय कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी है। वैसे अपनी स्किन टोन के अनुसार ही मेकअप करें क्योंकि जरूरी नहीं है कि कोई भी मेकअप सभी को सूट करें।
फेयर कॉमप्लेक्श्न
जिन महिलाओं का कॉमप्लेक्श्न फेयर होता है उन्हें पिंक ,एप्रीकॉट और पीच रंग का ब्लश ऑन लगाना चाहिए।
1-होठों पर गुलाबी रंग से मिलते जुलते शेड्स, ब्राउन, पीच और लाल रंग के शेड्स लगाने से लिप्स की ब्यूटी और ज्यादा उभरकर सामने आएगी।
2-स्मोकी ब्लैक, ग्रीन ,सिल्वर, ब्लू ,पिंक, पीच, एप्रीकॉट, चॉकलेट, मोव और हनी गोल्ड रंग के आईशैडो बोल्ड लुक देंगे।
वाइटिश कॉमप्लेक्श्न
1-पीच व गोल्ड कलर का ब्लश आन लगाएं।
2-लिप्स के लिए पिंकिश ,हनी , गोल्डन ब्राउन, रस्ट, टेराकोटा कलर सूट करेंगे।
3-गोल्डन पिंकिश, मटमैला ब्राउन, मिलिट्री ग्रीन ,डीप पिंक और स्मोकी ब्लैक कलर के आईशैडो कॉन्प्लेक्शन पर सूट करेंगे।
डार्क कॉमप्लेक्श्न
1-लिप्स के लिए रेडिश ब्राउन ,बरगंडी और कॉफी रंग के शेड्स, सांवले लोगों के लिए परफेक्ट मैच होता है.
2-सांवले या गहरे रंग वालों को रस्ट ,काॅपर ,डार्क रोज और ब्रांज कलर का ब्लश ऑन लगाना चाहिए .जिससे उनकी त्वचा का रंग और भी निखरेगा।
3-रस्ट, परपल ,कॉपर गोल्ड, ब्रांज, स्मोकी ब्लैक, आईशैडो आंखों को खूबसूरत लुक देंगे।
ये भी पढ़ें –
