यह फिल्म सिया (श्रद्धा कपूर) और रॉनी (टाइगर श्रॉफ) के लव स्टोरी के इर्द-गिर्द घूमती नज़र आ रही है और ट्रेलर से ऐसा लग रहा कि फिल्म ऐक्शन से भरपूर है। फिल्म के ट्रेलर में टाइगर श्रॉफ के साथ-साथ श्रद्धा कपूर भी कुछ अच्छे ऐक्शन सीन्स करते नज़र आ रही हैं।

गौरतलब है कि टाइगर श्रॉफ एक प्रशिक्षित मार्शल आर्टिस्ट हैं और फिल्म के ट्रेलर में उनके ऐक्शन सीन्स देखने लायक हैं। यह फिल्म टाइगर श्रॉफ की दूसरी फिल्म है। उनकी पहली फिल्म साजिद नाडियाडवाला की ‘हीरोपंति’ थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। हालांकि इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ को क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी, लेकिन उनके ऐक्शन, स्टंट्स और डांस करने की क्षमता की सबने तारीफ की थी।
