आज के युग में हर कोई टेक्नोलॉजी से कदम से कदम मिलाकर चलना चाहता है। पिछले कई सालों में फिटनेस वर्ल्ड में बूम दिखा है। यही कारण है कि बाजार में लोगों की फिटनेस का ध्यान रखते हुए कई कम्पनियों ने स्मार्ट प्रोडक्ट मार्केट में उतारे हैं। इसी कड़ी में ‘गार्मिन’ ने अपना नया फिटनेस ट्रैकर बैंड ‘विवोस्मार्ट एच.आर’ लांच किया है। यह बैंड आपको सुविधाओं के मामलें में निराश नहीं करेगा। इसका बेस्ट पार्ट ही यही कि यह आपकी फिटनेस का पूरी तरह से ख्याल रखेगा। साथ ही समय-समय पर ये आपको चेतावनी भी देता रहेगा। बैंड की क्वालिटी अच्छी होने के साथ-साथ इसे पहनने में भी कोई दिक्कत नहीं होती। यह दिखने में भी काफी ट्रेंडी लुक देता है। स्पोर्ट्स में रूचि रखने वालों के लिए यह बेहद काम का बैंड है। आईए जानते हैं इस फिटनेस ट्रैकर बैंड के बारे में –

 

कीमत – भारत में इस बैंड की कीमत 14,999 रूपए है। आप अन्य शॉपिंग वेबसाइट के जरिए भी इस प्रोडक्ट को डिस्कॉन्ट प्राइज में भी खरीद सकते हैं।

 

प्लस प्वाइंट –

  • यह बैंड एक ऐप के जरिए आपके स्मार्टफोन पर काम करेगा।
  • यह बैंड पूरी तरह से वॉटर प्रूफ है।
  • यह आपकी फिटनेस ट्रैकिंग गतिवीधियों जैसे – सीढ़ी चढ़ना-उतरना, कितने फ्लोर तक आप चढ़े, कितनी देर रनिंग की, आप ने कितनी दूरी पैदल चल कर तय की, कितनी कैलोरी बर्न की और यही नहीं ये आप की हार्ट रिडिंग भी बताता है।
  • ऐप में लॉगिन करके आप डेटा और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह आपके सोने के समय से लेकर आप कितना पैदल चले और कितनी कैलोरी खर्च की यह सब बताता है।
  • इसमें आपके फोन पर आई सभी जानकारी अलर्ट के माध्यम से मिल जाएगी। जैसे- आप टैक्स, फोन कॉल, सोशल मीडिया अलर्ट मेल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • बैंड आपके सोने के समय का पूरा ध्यान रखता है,  क्योंकि इसमें ऑटोमेटिक स्लीप डिडक्टर का भी फीचर है जो आपको बताएगा कि आप कितने घंटे सो चुके हैं।
  • इसमें साइलेंट वाईब्रैटिंग अलार्म और कस्टम अलार्म सेट करने की भी क्षमता है।
  • यह आईओएस और एंड्रॉयड दोनों तरह के फोन को सपोर्ट करता है।
  • इसमें ऑटोमेटिक सनलाइट टचस्क्रीन डिस्प्ले की सुविधा भी उपलब्ध है।
  • इस बैंड को घड़ी का रूप दिया गाया है जो हर माएने में सुरक्षित है। 
 

माइनस प्वांइट –

  • इतनी छोटी स्क्रीन का होना एक बड़ी खामी नजर आती है।
  • इस बैंड की कीमत भी अन्य फिटनेस ट्रैकर बैंड के मुकाबले ज्यादा है।
  • इस बैंड को चार्ज करने के लिए कोई केबल नहीं बल्कि सेल पड़ते हैं जिसकी लाइफ लगभग 1 साल की होती है। वहीं रिचार्जेबल बैंड के लिए 5 दिन की बैटरी लाइफ विवोफिट के मुकाबले अमूमन ज्यादातर बेहतर समझी जाती है।

 

 

इस प्रोडक्ट के बारे में और अधिक जानने के लिए देखें ये वीडियो –

YouTube video
 

 

 

इसलिए खरीदें-

  • ट्रेंडी लुक और कूल डिजाइन
  • वॉटर रेसिस्टेंट
  • बेस्ट फॉर स्पोर्टस

 

 

 

 

 

इसलिए नहीं खरीदें-

  • छोटी डिस्प्ले स्क्रीन
  • आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन में भी यह सुविधाएं उपलब्ध है।

 

 

 

रेटिंग –

 

कुल मिलाकर गार्मिन एक उम्दा ब्रांड है फिटनेस रिलेटेड ट्रैकर के लिए। इसकी सबसे बड़ी खासियत यही है कि यह एक वॉटरप्रूफ ब्रैंड है, जिसे आप शावर लेते समय या स्वीमिंग करते समय भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अन्य ब्रांड के मुकाबले इस ब्रैंड का अन्य कोई अपवाद नहीं हैं। गृहलक्ष्मी इस प्रोडक्ट को 5 में से 4 रेटिंग देती है।










इस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए यहाँ किल्क करें....