विवादों में घिरी रही ये फिल्म
दीपिका पादुकोण की यह फिल्म बॉलीवुड की उन फिल्मों में शामिल है, जो बनने के पहले से ही किसी न किसी वजह से चर्चाओं में बनी रहती है। इस फिल्म के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। सबसे पहले तो मीडिया में फिल्म के पूरे कास्ट को लेकर शुरू से गहमागहमी रही। जब ये निश्चित हो गया कि फिल्म में रनवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में दिखेंगे और शाहिद कपूर भी राजपूत महाराजा रवल रत्न सिंह के रूप में तो इन अफवाहों ने जन्म ले लिया की इन दोनों एक्टर्स के बीच मतभेद है और हो सकता है कि ये साथ में फिल्म नहीं करेंगे। खैर, इन अफवाहों ने फिल्म के फेवर में ही काम किया।
 
दुखद थी शुरूआत
साल 2016 में फिल्म के सेट पर काम कर रहे एक पेंटर की गिर कर मौत हो गई थी। निर्देशक संजय लीला भंसाली ने पेंटर के परिवार को मुआवजा भी दिया था।
 
शुरू हुआ फिल्म का विरोध
साल 2017 में जयपुर के जयगढ़ किले में बने फिल्म के सेट को करनी सेना के लोगों ने तोड़-फोड़ दिया था। इतना ही नहीं करनी सेना के सदस्यों ने निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ हिंसक होते हुए उन्हें थप्पड़ भी मार दिए थे। इन लोगों ने फिल्म के महंगे उपकरणों को भी क्षति पहुंचाई थी, जिसकी वजह से फिल्म की शूटिंग कई दिनों के लिए बाधित हो गई थी।
 

 

आग से भी हुआ विरोध
मार्च 2017 में फिल्म के सेट पर एक बार फिर हमला किया गया। कोल्हापुर के मसई पठार के क्षेत्र में रात के दौरान फिल्म के सेट में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी थी। इस आग की वजह से वहां मौजूद कई जानवरों घायल भी हो गए थे। घटना के दौरान पेट्रोल बम, पत्थर और लाठी के साथ करीब 20 से 30 लोगों ने फिल्म के सेट पर हमला किया था। इन लोगों ने पहले तो जानवरों के लिए रखा चारा जलाया फिर, सेट पर मौजूद महंगे कपड़ों को भी जला दिया था। उस वक्त कुछ लोगों ने ये अफवाह फैला दी थी की फिल्म में अल्लाउद्दीन खिलजी और पद्मावती के बीच रोमांटिक ड्रीम सीक्वेंस दिखाया जायेगा।
 

 

दीपिका की रंगोली से किया छेड़छाड़
इसी साल दिवाली के उपलक्ष्य पर जब सूरत के एक कलाकार ने 48 घंटे लगाकर दीपिका पादुकोण के पद्मावती लुक वाली रंगोली तैयार की तो कुछ अज्ञात लोगों ने इस रंगोली को मिनटों में बर्बाद कर दिया। इस बात पर दीपिका को इतना गुस्सा आया की उन्होंने तुरंत इसके खिलाफ ट्वीट किया, जिसके बदले में तुरंत ही पांच लोगों को रंगोली खराब करने के लिए हिरासत में लिया गया।
 
स्टारकास्ट भी रहा चर्चा का कारण
ऐसा पहली बार होगा कि दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर एक दूसरे के ऑपोजिट बतौर कपल नज़र आएंगे। ट्रेलर में दीपिका रानी पद्मावती के रूप में बेहद रॉयल नज़र आ रही हैं और शाहिद कपूर भी राजपूत महाराजा रवल रत्न सिंह के अंदाज में बेहद आकर्षक नज़र आ रहे हैं। फिल्म में रनवीर सिंह के ऑपोजिट अदिति राव हैदरी हैं और खिलजी की खास पत्नी कमला देवी के किरदार में नज़र आएंगी।
 
 
दीपिका ने कुछ इस तरह से की पद्मावती बनने की तैयारी
फिल्म से जुड़े लोगों के अनुसार दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म में रानी पद्मावती की तरह दिखने के लिए अपने बालों को खासतौर से लंबा किया था। कुछ पत्रिकाओं ने तो ये भी दावा किया था कि दीपिका को एयरपोर्ट पर जाते हुए भारत के इतिहास से जुड़ी पुस्तकों के साथ भी देखा गया था। इतना ही नहीं दीपिका ने शूटिंग की शुरूआत से पहले राजस्थान स्थित चित्तौड़ की यात्रा भी की थी।
 
 
ये भी पढ़ें-
 

30 किलो का लहंगा पहनकर पद्मावती के इस गाने में दीपिका ने किया था घूमर डांस