विद्या बालन अपने आप में बॉलीवुड की ट्रेंड सेटर हैं और वो वही करती हैं जो वो करना चाहती हैं। दूसरी हीरोइन्स क्या पहन रही हैं, कितनी स्लिम हैं, इन बातों से से वो बेपरवाह रहती हैं। उन्होंने हमेशा अपने इंटरव्यूज़ में कहा है कि उन्हें अपनी बॉडी पसंद है और वो समझ गऊ हैं कि उनकी बॉडी टाइप ऐसी ही है।
फिल्म तुम्हारी सुलु के प्रमोशन के दौरान जब एक जर्नलिस्ट ने उनसे ये पूछा कि क्या वो सिर्फ महिला केंद्रित फिल्में करेंगी या फिर अपना वजन कम करेंगी, तो विद्या चिढ़ गई। जवाब में उन्होंने बहुत ही विनम्रता से कहा कि वो अपने काम से बहुत खुश हैं। लेकिन उन्होंने साथ में ये भी कहा कि अच्छा होगा अगर आप लोग अपनी मेन्टैलिटी बदलें। सच में बिंदास हैं विद्या।
विद्या की फिल्म तुम्हारी सुलु 17 नवंबर को रिलीज़ होगी।
