फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ की सफलता के बाद अब विद्या बालन के फैन्स उन्हें एक और दमदार किरदार में देखेंगे। जल्द ही विद्या बालन देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाते नज़र आएंगी। ये प्रोजेक्ट सागरिका घोष की किताब इंदिरा-इंडियाज़ मोस्ट पॉवरफुल प्राइम मिनिस्टर पर आधारित है और इसकी जानकारी जर्नलिस्ट और लेखिका सागरिका घोष ने खुद अपने ट्वीट में दी है।
 



 
फिल्म डर्टी पिक्चर में दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सिल्क की भूमिका के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित की जा चुकी विद्या वालन ने एक स्टेटमेंट में कहा, ‘मैं हमेशा से इंदिरा गांधी का किरदार निभाना चाहती थी। हालांकि मैं अभी ये नहीं तय कर पाई हूं कि ये किरदार फिल्म में होगा या इसे एक वेब सीरीज़ के रूप में तैयार किया जाएगा।’
सागरिका घोष की किताब पर फिल्म बनाने के राइट्स विद्या बालन के पति सिद्धार्थ रॉय कपूर और सागरिका घोष के पास हैं। 
 
 

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on



 
हिन्दी फिल्मों में इंदिरा का रोल अब तक तीन फिल्मों में नज़र आया है, पहली फिल्म थी साल 1975 में गुल्ज़ार के निर्देशन में बनी फिल्म आंधी जिसमें सुचित्रा सेन ने इंदिरा का किरदार निभाया था। उसके बाद साल 2014 में आई जब्बर पटेल की मराठी फिल्म ‘यशवंतराव चव्हाण’ और साल 2017 में मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंदु सरकार’।