बिग बॉस सीज़न 11 की विजेता बनने के बाद जहां फैन्स ये अंदाजा लगा रहे थे कि शिल्पा शिंदे फिर से टीवी पर नज़र आएंगी, वहीं शिल्पा ने तय कर लिया है कि वो टीवी में काम नहीं करेंगी। शिल्पा ने एक न्यूज़ एजेंसी को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि वो टीवी के अपने खराब अनुभव से काफी आहत हैं और अब टीवी में काम नहीं करना चाहती।
याद दिला दें कि 1999 से टीवी पर काम कर रही शिल्पा शिंदे को अपने सबसे लकप्रिय शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ सिर्फ इसलिए छोड़ना पड़ा था कि शो के निर्माताओं के साथ उनकी अनबन हो गई थी। निर्माताओं का कहना था कि शिल्पा सेट पर लेट आती हैं। अपना पक्ष रखते हुए जब निर्माता संजय कोहली के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया, तो उनका इस बात को मीडिया से शेयर करना लोगों को इतना नापसंद आया कि उन्हें ज्यादातर निर्माताओं ने काम देना बंद कर दिया था। इस बात से शिल्पा बहुत आहत हुई थी और बिगबॉस के पहले लगभग दो सालों तक उनके पास कोई काम नहीं था। अब शिल्पा बॉलीवुड में अपने लिए अवसर तलाश करेंगी।
इन निर्माताओं में एक विकास गुप्ता भी थे जो बाद में बिगबॉस के घर में शिल्पा के अच्छे दोस्त बनें भी नज़र आएं थे।
