‘पद्मावती’ के निर्माता वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने खुद स्वेच्छा से फिल्म का रिलीज़ डेट पोस्टपॉन कर दिया है। वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने अपने ऑफिशियल स्ट्टमेंट में ये स्पष्ट किया है कि पद्मावती भारत के समृद्ध इतिहास और राजपूताना गौरव को दर्शाने वाली फिल्म है और ये दुनिया के सामने हमारे बेहतरीन कहानी बताने के कौशल को भी सिद्ध करती है। 
वैसे जैसा कि खबर पढ़ते ही लगता है फिल्म की रिलीज़ टालने की वजह करनी सेना जैसे संगठनों द्वारा दीपिका के लिए धमकियां नहीं हैं, बल्कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म का फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाना है। बताया जा रहा है कि फिल्म के आवेदन पत्र में जानकारी अधूरी रह जाने की वजह से फॉर्म रिजेक्ट कर दिया गया है। 
वैसे ये भी बता दें कि हाल ही में सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) के चेयरमैन प्रसून जोशी ने इस बात पर एतराज जताया था कि फिल्म को बिना सीबीएफसी को दिखाए कैसे मीडिया के लिए स्क्रीन कर दिया गया। 
 
 
 
ये भी पढ़े-