मोनालीसा का असली नाम अंतरा बिस्‍वास है। बॉलीवुड में मोनालीसा ने अजय देवगन और सुनील शेट्टी की फ‍िल्‍म ब्‍लैकमेल से डेब्‍यू किया था। बंटी और बबली में वह टाइटल सॉन्‍ग में एक बैकग्राउंड डांसर थीं। वही अब मोनालीसा जल्‍द ही छोटे पर्दे के एक सुपरनेचुरल हॉरर शो में दिखेंगी। इस शो में उनका किरदार एक डायन का होगा। इसका प्रसारण स्‍टार प्लस नेटवर्क पर 30 जुलाई से शुरू होगा और ये हर शाख पर उल्‍लू बैठा है को रिप्‍लेस करेगा। इसमें हर्ष राजपूत और न‍ियति फतनानी भी अहम भूमिकाओं में होंगे और मोनालीसा मेन रोल में होंगी। इस शो के प्रमोशन पर लंबी चोटी करे, रेड साड़ी, रेड बिंदी और रेड चूड़ी पहने दिल्ली आयी मोनालिसा से पेश है बातचीत के कुछ अंश।

इस  हॉरर शो की स्टोरी क्या है?

नज़र‘ में डायन की काली शक्तियों की कहानी दिखाई गई। कई पीढ़ियों से राठौड़ परिवार उसकी काली शक्तियों से घिरा हुआ है और इस शो में दिखाया गया है कि उसकी शक्तियां किस तरह से उनकी जिंदगियों को प्रभावित करती हैं। लोककथाओं के अनुसार डायन की लंबे बाल या ‘चोटी’ होती है और उसकी सारी शक्तियां उसी में होती है उसके पैर उल्टे होते है। वह किसी भी जान को मुुशकिल मेें डाल सकती है।

नज़र शो में अपने कैरेक्टर के बारे में बताइये?

शो में मेरे करैक्टर का नाम नियति है, जो कि सुपर नेचरल पावर्स से लैस एक डायन है। उसकी नजर इतनी खतरनाक है कि उससे कोई नहीं बच सकता। बचपन में दादी-नानी से हमने चुड़ैल-डायन की कहानियां सुनी हैं, लेकिन अब मैं वही रोल कर रही हूं। यह मेरे लिए इस तरह के रोल करने का पहला एक्सपीरियंस है।

आपको ये रोल कैसे मिला और  इसमे आपका लुक कैसा है?

मुझे तो पता भी नहीं था कि नजर टीवी शो के निर्माताओं ने मुझे देखकर इस शो के लीड रोल के लिए पसंद कर लिया। जब मुझे पहली बार फोन आया, तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ। मैं काफी नेगेटिव इंसान हूं। इसलिए जब तक कोई काम हो ना जाए, तब तक मैं उस पर विश्वास नहीं करती। इस शो में मैं साड़ी में दिखूंगी जिसकी लंबी चोटी है।

क्या आप असल जिंदगी में सुपर पावर को मानती हैं?

मैं भूत-प्रेत में विश्वास नहीं करती थी। लेकिन एक शो की शूटिंग के दौरान मेरे साथ कुछ ऐसा हो गया कि मुझे सुपर नेचरल पावर पर विश्वास हो गया। उस दिन मैं शूटिंग कर रही थी। दोपहर में मैं अपने रूम में रेस्ट कर रही थी। बाहर का दरवाजा मैंने खुद भीतर से लॉक किया था। जबकि बीच का दरवाजा खुला था। थोड़ी देर बाद जब मेरी आंख खुली, तो मैं हैरान रह गई कि बीच का दरवाजा लॉक था। जबकि कमरे में मेरे अलावा कोई और नहीं था। मैं काफी डर गई थी और मैंने शोर मचाकर पूरी यूनिट को इकट्ठा कर लिया था। तब से मुझे सुपर नेचरल पावर पर यकीन हो गया।

भूत प्रेत, सुपर पावर इन सब चीजों से डर नही लगता आपको?

मैं कोलकाता की रहने वाली हूं। वहां पर काली शक्तियों जैसी चीजों को लोग ज्यादा मानते हैं। इसलिए मेरा शुरुआत से ही इन चीजों से  सामना हुआ है। लेकिन इससे पहले तक मैं इन चीजों पर यकीन नहीं करती। बस मैंने इनके बारे में सुन रखा था। लेकिन दिल्ली वाले वाकये के बाद मेरा इस तरह की चीजों में यकीन बढ़ गया। इसके बाद एक बार गुजरात में भी शूटिंग के दौरान मेरा साथ भूत-प्रेत वाला वाकया हो चुका है।

इससे पहले कभी दिल्ली आना हुआ आपका?

अबकी बार तो मैं काफी अरसे बाद आइ हूं, लेकिन वैसे मेरा दिल्ली आना होता रहता है। दरअसल, यहां चितरंजन पार्क में मेरी एक बहन रहती है। उससे मिलने के लिए मैं अक्सर दिल्ली आती हुं।

दिल्ली में सबसे ज्यादा क्या पसंद है?

मुझे यहां पर सरोजिनी नगर में शॉपिंग करना बेहद पसंद है और दिल्ली का चाट का तो जवाब ही नहीं। मैंने अपने बहन के साथ चांदनी चौक के परांठे भी एन्जॉय किए थे। इसके अलावा, मैं साउथ दिल्ली के मॉल्स में भी गई हूं। आज भी जब मैं एयरपोर्ट से आ रही थी, तो मैंने देखा कि दिल्ली वाकई बेहद साफ-सुथरी है।

बड़े पर्दे से छोटे पर्दे पर आना आपके लिए क्या सही फैसला है?

यह ठीक है कि मैं फिल्मों से टेलिविजन पर आई हूं, लेकिन मैं रीजनल सिनेमा में काम कर रही थी। जब आप रीजनल सिनेमा से मेनस्ट्रीम टीवी में आते हैं, तो इसे एक स्टेप ऊपर ही माना जाता है। अब अगर मुझे बॉलिवुड फिल्मों में चांस मिलेगा, तो वह मेरे लिए एक और स्टेप ऊपर होगा। मुझे डेली सोप में इतना बड़ा चांस मिला है। यह मेरे लिए बड़ी बात है।

डायन के रोल के लिए कुछ खास तैयारी की क्या आपने?

मैं इस किरदार को थोड़ा पर्सनल टच देना चाहती थी। मैंने काले जादू से जुड़े तमाम किस्से सुने हैं। इस तरह मैंने एक खूबसूरत डायन का लुक विजुएलाइज किया और बस इसलिए मैंने इसमें अपनी साड़ियों के कलेक्शन का यूज करने का फैसला किया।

ये भी पढ़े

‘भैयाजी सुपरहिट’ फिल्म की सामने आई रिलीज डेट

‘गोल्ड’ फिल्म के स्टार कास्ट से कराया अक्षय ने इंट्रो

सोनाली बेंद्रे ने ट्वीट कर बताया उन्हें हाई-ग्रेड कैंसर है