रियलिटी शो बिगबॉस सीजन दस में एस्ट्रोनॉट बने सलमान खान एक बार फिर बहुत सारा ड्रामा लेकर 16 अक्टूबर को आ रहे हैं। शो में एंट्री पाने वाले चेहरों को लेकर पहले से ही काफी कयास लगाए जाते रहे हैं। हालांकि चैनल की कोशिश होती है कि शो के पहले एपिसोड तक सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा न हो। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस बार ये सितारे एस्ट्रोनॉट सलमान के साथ अंतरिक्ष की सैर कर सकते हैं।
शाइनी आहूजा- अपनी मेड द्वारा कथित तौर पर लगाए गए रेप के आरोप के बाद शाइनी आहूजा अचानक ही विवादों में आ गए थे। इसके बाद उनका फिल्मी कैरियर भी रूक सा गया और उनकी कोई फिल्म भी रिलीज नहीं हुई। खबरों के मुताबिक अब उनके फैन उन्हें बिगबॉस में देख सकेंगे।
राधे मां- पिछले साल माता की चौकी, भक्तों के आरोप और अपने ग्लैमर अवतार को लेकर विवादों में आईं राधे मां भी इस बार बिगबॉस का हिस्सा हो सकती हैं। अटकलें लग रही हैं कि राधे मां के शो में आने को लेकर दर्शकों में भी काफी एक्साइटमेंट है। यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि मिनी स्कर्ट से लहंगे तक में नजर आ चुकी राधे मां बिगबॉस में किस अवतार में नजर आएंगी।
राहुल राज सिंह- प्रत्यूषा बैनर्जी के प्रेमी राहुल राज सिंह भी बिगबॉस में नजर आ सकते हैं। राहुल बालिका वधु फेम प्रत्यूषा के ब्यॉयफ्रेंड थे और प्रत्यूषा के खुदकुशी करने के बाद उन पर तमाम तरह के आरोप लगते रहे हैं।
कबीर बेदी- अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आए कबीर बेदी भी इस बार बिगबॉस का हिस्सा हो सकते हैं। बता दें कि कबीर ने चार शादियां की हैं और उनके जीवन में आने वाली महिलाओं और उनकी शादियों को लेकर वह काफी सुर्खियों में रहे हैं।
शिल्पा शिंदे- सीरियल भावी जी घर पर हैं से चर्चा में आईं शिल्पा के सीरियल से निकाले जाने पर भी काफी विवादों में रही थीं। इस दौरान शो के निर्माता-निर्देशक द्वारा भी उन पर आरोप लगाए गए। उम्मीद की जा रही है कि शिल्पा भी इस बार बिगबॉस की रौनक बढ़ा सकती हैं।
अरमान जैन- बिगबॉस में इस बार एक नाम कपूर फैमिली से जुड़ा भी है। अरमान राज कपूर की बहन रीमा जैन के बेटे हैं और दो साल पहले फिल्म लेकर हम दीवाना दिल से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं। अरमान भी शो की सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट लिस्ट में शामिल हैं।
रोहन मेहरा- सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा के बेटे नक्ष किरदार निभाने वाले रोहन मेहरा शो में आए ट्विस्ट के बाद खुश नहीं हैं, निर्माता निर्देशक से मतभेद के चलते वह जल्द ही शो छोड़कर बिगबॉस में नजर आ सकते हैं।
सुनील ग्रोवर- पहले गुत्थी फिर डॉक्टर मशहूर गुलाटी के कैरेक्टर से फेमस हुए सुनील भी इस बार बिगबॉस में नजर आ सकते हैं। फिलहाल सुनील की तरफ से इस संबंध में कोई बयान नहीं आया है।
सना सईद- फिल्म कुछ-कुछ होता है कि अंजली यानी सना सईद भी इस बार बिगबॉस में दिख सकती हैं। सना करन जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में नजर आ चुकी हैं और कुछ सीरियल भी कर चुकी हैं। बाल कलाकार के रूप में मशहूर हुई सना बिगबॉस में क्या धमाल करती हैं, यह देखना वाकई दिलचस्प होगा।
कन्हैया कुमार- देशद्रोह के आरोप के चलते विवादों में आए जेएनयू के छात्र कन्हैया कुमार भी बिगबॉस में नजर आ सकते हैं। कन्हैया कुमार के जितने आलोचक हैं, उतने ही उनके समर्थक भी रहे हैं। देखना होगा कि उन्हें बिगबॉस में देखकर दर्शक कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।
बता दें कि बिगबॉस के दसवें सीजन को खास बनाने के लिए शो के निर्माताओं ने कुछ नया एक्सपेरिमेंट करने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक, इस बार शो में सेलेब्रिटीज के साथ ही एक आम चेहरे को भी एंट्री मिल सकती है। इसके लिए कॉमन मैन को वह शो में क्यों आना चाहता है, इसका तीन मिनट का वीडियो बनाकर चैनल की ऑफिशियल वेबसाईट पर पोस्ट करना था। शो 16 अक्टूबर से ऑन एयर होगा, जिसमें सभी सेलेब्रिटी और कॉमन मैन साथ नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें-
सिद्धू नहीं छोड़ेंगे कपिल का साथ -टीवी की दुनिया
तो इसलिए ज़िन्दगी चैनल पर नहीं दिखेंगे पाकिस्तानी शो
शो के ट्विस्ट से नाराज हैं अक्षरा के बेटे, बिगबॉस में आएंगे नजर
