Bollywood Makeup Artist: युवा वर्ग बॉलीवुड स्टार को अपना आइडल मानते हुए उन्हें फॉलो करते हैं, फिर वो चाहें उनका फैशन सेंस हो या मेकअप। आपके अक्सर देखा होगा कि बॉलीवुड एक्ट्रेस का मेकअप हमेशा ही काफी ग्लोइंग और नेचुरल नजर आता है, जबकि आप खुद मेकअप करती है तो वो उतना बेहतर नहीं होता। ऐसा इसलिए क्योंकि बॉलीवुड एक्ट्रेस का मेकअप प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट्स करते हैं। अगर आप भी चाहती हैं कि आपका मेकअप भी बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह नजर आए तो आप इंस्टाग्राम पर 6 बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट्स को फॉलो कर उनसे मेकअप के लिए टिप्स ले सकती हैं।
Also read : मेकअप बिना अधूरा है महिलाओं का आउटफिट: Makeup Ideas Look
संध्या शेखर
संध्या शेखर बॉलीवुड की मशहूर मेकअप आर्टिस्ट हैं। बॉलीवुड डीवा दीपिका पादुकोण उन्हें पर्सनली काफी पसंद करती हैं। अगर आप इस वेडिंग सीजन पार्लर न जाकर घर पर ही मेकअप करना चाहती हैं तो संध्या शेखर को सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकती हैं। संध्या इंस्टाग्राम पर अक्सर अपने फॉलोवर्स को मेकअप टिप्स और ट्रिक्स बताती रहती हैं।
मिकी कांट्रेक्टर
मिकी कांट्रेक्टर बॉलीवुड अभिनेत्रियों के पसंदीदा मेकअप आर्टिस्ट हैं। वे नीता अंबानी, प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या रॉय बच्चन, करीना कपूर जैसी मशहूर हस्तियों का मेकअप करते हैं। मिकी इंस्टाग्राम पर लोगों को मेकअप टिप्स देते रहते हैं। साथ ही वे बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों के साथ आए दिन तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
आरती नायर
सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिश आरती नायर कई एक्ट्रेस की पसंद हैं। वे कैटरीना कैफ, सोनम कपूर आहूजा और भूमि पेडनेकर जैसी एक्ट्रेस के खूबसूरत चेहरों को अपनी काबिलियत से संवार चुकी हैं। आरती इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए मेकअप और हेयर टिप्स शेयर करती हैं। अगर आप किसी पार्टी में जा रही हैं तो आरती इंस्टाग्राम पेज से मेकअप टिप्स ले सकती हैं।
नम्रता सोनी
नम्रता सोनी सोनम कपूर आहूजा और रानी मुखर्जी की पसंदीदा मेकअप आर्टिस्ट हैं। नम्रता कई ब्राइड को उनके खास दिन पर सजा चुकी हैं। अगर आप पार्टी मेकअप के लिए कुछ टिप्स सीखना चाहती हैं तो नम्रता सोनी के इंस्टाग्राम पेज पर विजिट कर सकती हैं।
पुनीत बी सैनी
सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट पुनीत बी सैनी आलिया भट्ट, करीना कपूर, अनुष्का शर्मा जैसी कई एक्ट्रेस का मेकअप कर चुकी हैं। सैनी आलिया भट्ट की पसंदीदा मेकअप आर्टिस्ट हैं, जो उन्हें कई मौकों पर तैयार कर चुकी हैं। वहीं पुनीत बी सैनी ने ही अनुष्का शर्मा का शादी का मेकअप किया था।
लेखा गुप्ता
लेखा गुप्ता कियारा आडवाणी के कई खास मौकों पर उनका मेकअप कर चुकी हैं। आर्टिस्ट के इंस्टाग्राम पेज पर कियारा का कई लुक्स मौजूद हैं। अगर आप भी कियारा की तरह प्यारा-प्यारा मेकअप करना चाहती हैं तो उनके इंस्टाग्राम पेज पर जाकर टिप्स ले सकती हैं।
