Bollywood Gym Outfit: हर महिला चाहती है कि वह एकदम फिट दिखे और इसलिए पिछले कुछ सालों में जिम जाने का चलन बढ़ गया है। फैट से फिट होने की जर्नी में जुटी महिलाएं ही नहीं अब फिट महिलाएं भी जिम जाकर अपनी फिटनेस बरकरार रखने की कोशिश में लगी रहती हैं। ऐसे में जरूरी है कि जिम में भी आप फिटनेस के साथ फैशन का ध्यान रखें। आपका ड्रेसिंग स्टाइल आपको जिम में अलग दिखाने के ही काम नहीं आता, बल्कि आपके वर्कआउट को भी बेहद आसान बना देता है। चलिए आज हम जानते हैं कैसे बॉलीवुड डीवाज अपने जिम आउटफिट्स चुनती हैं।
दिशा का रफ एंड टफ स्टाइल
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी की एथलेटिक के प्रति दीवानगी किसी से छिपी नहीं है। एक्ट्रेस अकसर अपने फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। दिशा हमेशा से ही बोल्ड अंदाज में नजर आती हैं। यही बोल्डनेस उनके एथलेजर वियर्स में भी नजर आती है। फिटनेस सेशन में दिशा अक्सर बैकेटबॉल शॉर्ट्स और क्रॉप टॉप कॉम्बिनेशन में नजर आती हैं। इसी के साथ वे जॉगर्स और स्लिप ऑन भी वियर करती हैं। ये दोनों ही आउटफिट्स जिम में वर्कआउट के लिए परफेक्ट हैं। क्योंकि इसमें वर्कआउट करना आसान होता है। साथ ही आपका बॉडी प्रॉशचर सही रहता है।
मलाइका का रंगों से प्यार
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल मलाइका अरोड़ा को फॉलो करने वाला हर व्यक्ति जानता है कि फिटनेस उनके जीवन का एक प्रमुख हिस्सा है। योग से लेकर जिम तक मलाइका फिट रहने के लिए हर जतन करती हैं। खास बात ये है कि इस दौरान भी वह अपने जिम लुक से फैंस को इंप्रेस करने से नहीं चूकती हैं। कलरफुल बॉडी-टाइट लेगिंग के साथ उसकी बेसिक ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा जिम का उनका फेवरेट आउटफिट है। इसी के साथ वह हॉट योग पैंट और स्पोर्ट्स ब्रा कॉम्बो भी अक्सर वियर करती हैं। इन आउटफिट्स में आपको बॉडी स्ट्रेच करने में परेशानी नहीं होती। साथ ही स्पोर्ट्स ब्रा आपकी बॉडी को पूरा सपोर्ट देती है, जिससे आपका प्रॉशचर खराब नहीं होता।
सारा का सिंपल जिम लुक
फैट से फिट हुई सारा अली खान रेगुलर जिमिंग करने वालों में से हैं। वे हार्ड कोर जिम लवर हैं। सारा भी अपने जिम लुक्स पर खास ध्यान देती हैं। वे अक्सर माइक्रो मिनी शॉर्ट्स के साथ वर्कआउट अटायर वियर करना पसंद करती हैं। इतना ही नहीं वे अक्सर कैप और ग्लव्स पहने भी नजर आती हैं। सारा बॉडी-फिटिंग ट्रैक पैंट और गहरे हरे रंग की स्पोर्ट्स ब्रा को फेवरेट एक्टिववियर के रूप में काम लेती हैं। सारा का सिंपल लुक आपको कूल दिखाने में बेहद काम आ सकता है।
अनन्या का हॉट लुक
सारा की ही तरह बॉलीवुड डीवा अनन्या पांडे भी जिम में अक्सर माइक्रो मिनी बट शॉर्ट्स के साथ स्पोर्ट्स ब्रा पहनना पसंद करती हैं। अनन्या की खास बात यह है कि वह अधिकांश तौर पर पेस्टल शेड्स के जिम अटायर ही वियर करना पसंद करती हैं। इसी के साथ यह हॉट बॉलीवुड गर्ल कट आउट स्पोर्ट्स ब्रा और क्रॉप्ड टी-शर्ट में भी नजर आती है। फिटनेस लवर अनन्या जिम आउटफिट्स में कलर्स के साथ कई एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं, जो उन्हें डिफरेंट लुक देता है।
करीना का अंदाज है कमाल
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान जिम लुक की क्वीन हैं। ग्लैमर वर्ल्ड की इस फिट मॉम को योग से प्यार है। वे अक्सर अपनी तस्वीरें और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। और सभी महिलाओं को फिट रहने की प्रेरणा भी देती रहती हैं। करीना को एथलेटिक वियर को कैजुअल वियर के साथ वियर करना पसंद है। वे अपने जिम वियर पर कॉटन शर्ट में अकसर नजर आती हैं। करीना वर्कआउट आउटफिट में डीप यू नेकलाइन वाली एक स्लीवलेस स्पोर्ट्स ब्रा के साथ मैचिंग बॉडीकॉन टाइट्स पहनना पसंद करती हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस एनिमल प्रिंट जिम वियर पहनना भी प्रेफर करती हैं।
दीपिका की ब्रीजी स्टाइल
बॉलीवुड ब्यूटी दीपिका पादुकोण अपने जिम आउटफिट काफी सोच समझकर चुनती हैं। वे अक्सर बॉडीकॉन टाइट्स और स्पोर्ट्स ब्रा वियर कर वर्कआउट करना पसंद करती हैं। इसी के साथ वे शियर टीशर्ट भी वियर करना प्रेफर करती हैं। जो महिलाएं जिम में सही वर्कआउट ड्रेस वियर करना चाहती हैं लेकिन ज्यादा बोल्ड नहीं नजर आना चाहती हैं, उनके लिए दीपिका का शियर टी शर्ट लुक परफेक्ट है। जिम आउटफिट के साथ ही दीपिका अपने स्पोर्ट्स शूज पर भी पूरा ध्यान देती हैं, जो बहुत जरूरी है।
जाह्नवी कपूर का ग्लैमरस अंदाज
जिम लुक की बात हो और जाह्नवी कपूर की बात न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। बॉलीवुड की फिटनेस फ्रीक गर्ल जाह्नवी कपूर अपने जिम लुक को लेकर काफी सचेत हैं। जिम जाना जाह्नवी के रूटीन में शामिल है। वे अक्सर स्पोर्ट्स ब्रा के साथ शॉर्ट्स पहनना ही पसंद करती हैं। एक्ट्रेस अकसर सिंपल कलर कॉम्बिनेशन पहनना ही पसंद करती हैं। जिम आउटफिट्स में वे सोबर कलर पसंद करती हैं। हालांकि आउटफिट को अलग लुक देने के लिए वह क्रॉप्ड हुडी, मैटेलिक हुडी, शियर जैकेट वियर करती हैं, जो उनके लुक को इनहेंस करता है।
शानदार है शिल्पा का जिम आउटफिट कलेक्शन
फिटनेस के मामले में शिल्पा शेट्टी का कोई मुकाबला नहीं है। वह योग, एक्सरसाइज करने की शौकीन हैं और अकसर अपने फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। शिल्पा का वर्कआउट वॉर्डरोब शानदार है। ब्लू, ग्रीन, पिंक जैसे कलर्स वे अपने जिम आउटफिट्स में चुनती हैं। इसी के साथ फ्लावर प्रिंट उनके फेवरेट हैं। शिल्पा स्पोर्ट्स ब्रा के साथ शॉर्ट्स की जगह टाइट्स पहनने को प्राथमिकता देती हैं।
कृति सनोन का सिंपल जिम लुक
एक्ट्रेस कृति सनोन का जिम लुक काफी सिंपल और एलिगेंट हैं। कृति को स्पोर्ट्स वियर पसंद हैं और शायद यही कारण है कि वे कई बार एयरपोर्ट पर भी ट्रैक सूट पहने नजर आती हैं। अगर बात करें जिमिंग की तो, कृति इस दौरान स्पोर्ट्स ब्रा के साथ टाइट्स वियर करना ही प्रेफर करती हैं। कभी-कभी वे साइकिल शॉर्ट्स में भी दिखती हैं। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए वे क्रॉप टॉप और जैकेट, हुडीज भी वियर कर लेती हैं। आप भी कृति को फॉलो कर सकती हैं। ऐसा करना आपको अलग भी दिखाएगा और आप ज्यादा बोल्ड भी नजर नहीं आएंगी। कुल मिलाकर कृति का जिम लुक ऐसा है, जिसे हर कोई फॉलो कर सकता है।