Bigg Boss 17 Weekend ka Vaar: बिग बॉस सीजन 17 दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता हुआ दिखाई दे रहा है। वीकेंड का तीसरा वार जल्दी आने वाला है जिससे शनिवार और रविवार को नहीं बल्कि इस बार शुक्रवार और शनिवार को टेलीकास्ट किया जाएगा। 27 अक्टूबर को सलमान खान एक बार फिर घर वालों से बातचीत करते हुए दिखाई देंगे। शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें भाईजान को ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को डांट लगाते हुए देखा जा रहा है।
बीते एपिसोड में अभिषेक और मन्नारा के बीच लड़ाई झगड़ा हुआ था और इस दौरान अभिषेक ने एक्ट्रेस को उकसाने के लिए उन्हें परिणीति चोपड़ा का डुप्लीकेट बोल दिया था। जिसके बाद उन्हें काफी गुस्से में देखा गया था और वह रो पड़ी थी।
अभिषेक को सलमान की डांट
इस लड़ाई को लेकर सलमान अब अभिषेक और मन्नारा से एक-एक कर बात करने वाले हैं। सबसे पहले वह एक्ट्रेस को कहेंगे की फैमिली ट्रिगर प्वाइंट क्यों है परिणीति और प्रियंका तो उनकी बहनें हैं, इसमें उन्हें गुस्सा होने की जरूरत नहीं है। इसके बाद मन्नारा ने बोला कि उन्हें अच्छा नहीं लगता कि कोई उनकी फैमिली के बारे में बातें करें। इसके बाद सलमान अभिषेक से पूछेंगे कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा आगे भाईजान ने कहा कि आप होंगे मेरे फैन लेकिन आपकी हरकत ऐसी बिल्कुल भी नहीं है। रेड लाइट पर आपको जूते पड़ेंगे।
ईशा मालवीय को भी फटकार
सलमान खान का यह गुस्सा यहीं पर खत्म नहीं होगा वह हमेशा अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की लड़ाई में बीच में पड़ने वाली ईशा मालवीय को डांट लगाएंगे और पूछेंगे कि आखिरकार क्यों मियां बीवी के बीच की जंग में पड़ जाती हो अपना इंडिविजुअल खेल क्यों नहीं खेल रही।
अंकिता और विक्की पर फूटेगा गुस्सा
सलमान खान यहां पर अंकिता लोखंडे के सामने उनके पति विक्की जैन की पोल भी खोलेंगे और कहेंगे कि उनके पति ने ही खानजादी को कहा था कि वह जाए और अंकिता लोखंडे से लड़ाई करें। यह सुनकर अंकिता रोने लगती हैं लेकिन विक्की कहते हैं कि यह सब एक मजाक था।
वाइल्ड कार्ड की होगी एंट्री
सभी सदस्यों को डांट फटकार लगने के बाद अब शुरुआती हफ्ते में ही मेकर्स शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री लाने का फैसला कर चुके हैं। जानकारी के मुताबिक इशा मालवीय के बॉयफ्रेंड रह चुके समर्थ जुरेल और मनस्वी ममगई जो एक मॉडल है उन्हें शो में लाया जा रहा है।
