इस वेडिंग सीजन अविनाश मिश्रा के ये लुक जरूर करें ट्राई
Avinash Mishra Wedding Looks

Avinash Mishra Wedding Looks: ये तेरी गलियां से लेकर ये रिश्ते हैं प्यार के तक जैसे सुपरहिट डेली सोप्स में अपनी दमदार और वजनदार एक्टिंग से दर्शकों के दिल में एक अलग जगह बनाने वाले एक्टर अविनाश मिश्रा अपने हॉट लुक्स के लिए जाने जाते हैं। जहां इनकी आंखे काफी कुछ कहती हैं, वहीं इनका ड्रेसिंग स्टाइल भी काफी कुछ बयां करता है। इस वेडिंग सीजन अगर आप भी उनकी तरह स्टाइलिश दिखना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल अंत तक पढ़िएगा। इस लेख में विशेष रूप से जानेंगे अविनाश मिश्रा के टॉप फाइव वेडिंग लुक, जिनमे आप भी बेहद खास दिख सकते हैं।

Read More : संजय गगनानी के फंकी लुक्स सबको आ रहे बेहद पसंद, आप भी कर सकते हैं ट्राई: Sanjay Gagnani Funky Looks

इस वेडिंग सीजन स्टाइलिश और हॉट दिखने के लिए करें अवनाश मिश्रा के लुक्स ट्राई : Avinash Mishra Wedding Looks

अविनाश का बेहद खास अंदाज

शादियों का सीजन हो, तो हर कोई खास दिखना चाहता है। ऐसे में अविनाश मिश्रा ने भी शादियों के सीजन में अपना एक नया फैशन स्टेटमेंट दिया है। इस खास ट्रेडिशनल अटायर में जहां वो काफी सिंपल लग रहे हैं, वहीं साथ ही उनकी एलिगेंस भी इस लुक में बरकरार है। लाइट ब्लू शेड के स्ट्रिप लाइन्ड कुर्ते को एक पिंक व्हाइट टेक्सचर्ड वेस्ट कोट के साथ पेयर करते हुए अविनाश मिश्रा ने अपने इस लुक से तहलका मचा दिया है। अगर आप भी इस शादी के सीजन बेहतर दिखना चाहते हैं, तो ये लुक परफेक्ट है।

अविनाश मिश्रा ने इस वेडिंग सीजन आपको कॉकटेल पार्टी के लिए एक बेहतरीन लुक इंस्पिरेशन दिया है। इस खास लुक में वो पिंक कलर के स्टीरियोटाइप को तोड़ते हुए नजर आए। अविनाश ने इस खास कॉकटेल लुक में एक पिंक कलर का टू पीस सूट व्हाइट शर्ट के साथ कैरी किया। रिस्ट वॉच, सिल्वर रिंग और सिल्वर नेक चेन ने इस लुक में चार चांद लगा दिए। आप चाहें तो इस लुक को अपने मनचाहे कॉकटेल फंक्शन में कैरी कर सकते हैं। कॉकटेल का ये आउटफिट न सिर्फ काफी हटकर है, बल्कि इसमें आपका लुक भी एन्हांस हो जायेगा।

सुपर स्टाइलिश मिरर ब्लेजर

अब तक आपने मिरर कुर्ते का ट्रेंड तो देखा होगा, लेकिन अब अविनाश मिश्रा लेकर आए हैं मिरर वर्क के बेहतरीन ब्लेजर का ट्रेंड। अगर आप किसी डे वेडिंग को अटेंड करने वाले हैं, तो अविनाश का ये व्हाइट मिरर ब्लेजर अवतार ट्राई कर सकते हैं। इस लुक में वो काफी सिंपल और एलिगेंट नजर आ रहे हैं। क्लास बरकरार रखते हुए आप इस ऑप्शन को जरूर देखें।इस लुक में अविनाश ने एक व्हाइट शर्ट और ट्राउजर को मिरर वर्क ब्लेजर के साथ पेयर करते हुए कैरी किया, जिसमे वो बेहद खास लग रहे हैं।

Read More : व्हाइट -ऑफ व्हाइट है ट्रेंड में, आप भी फॉलो करें सेलेब्स के ये स्टाइल: Off White Fashion

मिस्टर हैंडसम मुंडा

अविनाश मिश्रा वैसे तो हर अटायर में बेहद स्मार्ट और हैंडसम लगते हैं, लेकिन इस खास लेवेंडर कुर्ते में वो बेहद जच रहे हैं। सीक्वेंस एंब्रॉयडरी एंड मिरर कुर्ते के ये डिजाइन काफी हटकर है। यूनिक कलर और यूनिक डिजाइन का ये कुर्ता आप जरूर ट्राई करें। इस कुर्ते को आप अपने फैमिली फंक्शन से लेकर दोस्त की शादी तक किसी भी खास मौके पर कैरी कर सकते हैं।

क्लासिक ब्लैक अवतार

एक जमाना था, जब शादियों में सभी जेंट्स एक जैसे घिसे पिटे डिजाइन के कपड़ो में नजर आते थे। लेकिन वक्त के साथ साथ अब मेल डिजाइन भी काफी ज्यादा बढ़ गए हैं। अगर आप भी किसी बेहतरीन डिजाइनर अटायर की तलाश में हैं, तो आप अपने लिए ब्लैक सितारा वर्क इंडो वेस्टर्न ट्राई कर सकते है। इस खास लुक में जैसे अविनाश मिश्रा ने आग लगा दी है, वैसे ही आप भी सबके दिलों की धड़कन बढ़ा सकते हैं।