न्यूयार्क के ग्रेंड सेन्ट्रल टर्मिनल में हाल ही में अद्भुत कलाकृति आम लोगों के सामने पेश की गई। बीयर ब्रेंड नेचुरल लाईट ने इसे 2600 असली कालेज डिग्रियों से तैयार किया है। अमेरिका के छात्रों ने ही ये उपाधियां उपलब्ध करवाई हैं। दावा किया जा रहा है कि इसकी कीमत दुनिया के अभी तक के सबसे मंहगे बिके आर्टपीस से भी ज्यादा 470 मिलियन डाॅलर है। नैचुरल लाईट पढ़ाई के लिए लेने वाले बढ़ते कर्ज के प्रति जागरूकता फैला रहा है।