लग्जरी क्रूज मार्डी ग्रास अप्रैल 2021 में कैरेबियन सागर के सफर पर निकलेगा। अमेरिकी कंपनी कार्निवाल के इस क्रूज को क्रेजिएस्ट क्रूज के नाम से भी जाना जाता है। इस क्रूज की खासियत ये है कि इस पर रोलरकोस्टर, जिपलाईन और दो बड़े थिएटर बनाए गए हैं। इस क्रूज पर 1971 माडल की विंटेज फिएट कार पार्क की जाएगी, ताकि लोग उसके साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकें। ये अमेरिका का ऐसा पहला क्रूज होगा जो पूरी जरह से नेचुरल गैसे से चलेगा। इस लग्जरी क्रूज की कीमत सात हज़ार करोड़ रूपये है। इस क्रूज पर 6500 यात्री एक बार में यात्रा कर सकेंगे। फिल्हाल इसे फिनलैंड में अंतिम रूप दिया जा रहा है। क्रूज कंपनी कोविड 19 के नियमों के तहत सीडीसी की अनुमति का इंजत़ार कर रही है।