यदि आप लाखों टिमटिमाते तारों के बीच रात गुज़ारने का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो कैलिफोर्निया के जोशुआ ट्री नेशनल पार्क के पास स्थ्ति ये बबल टैंट एक बेहतर जगह हो सकती है। प्रोपर्टी इनवेस्टमेंट और मैनेजमेंट कंपनी मरबेला लेन ने इस बबल टैंट को एक निजी ज़मीन पर लगाया है। एक बेडरूम वाले इस पारदर्शी टैंट में एक रात ठहरने का किराया 596 डालर यानि करीब 43,300 रूपये हैं।