Summary: 7 साल बाद अनुष्का शर्मा की वापसी, ‘चकदा एक्सप्रेस’ की रिलीज को लेकर फैंस में उत्सुकता
अनुष्का शर्मा, बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री, 7 साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रही हैं। उनका कमबैक प्रोजेक्ट है फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’, जो महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक है। फिल्म की शूटिंग 2022 में पूरी हो चुकी थी, लेकिन रिलीज़ अटकी रही। अब फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ करने को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
Anushka Sharma : अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसस में से एक हैं, अनुष्का शर्मा अपनी बेहतरीन एक्टिंग और मेहनत के लिए जानी जाती हैं। अनुष्का शर्मा 7 साल से फिल्मी पर्दे से दूर हैं, लेकिन अब एक्ट्रेस के फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है कि अनुष्का शर्मा फिल्मों में वापस लौट रही हैं खबर है कि फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है। लंबे इंतज़ार के बाद अब उनकी फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ की रिलीज़ को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। इस खबर के बाद फैंस अनुष्का शर्मा को फिल्मों में देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं।
मेकर्स ने नेटफ्लिक्स को लिखा लेटर
दरअसल, ‘मिड-डे’ की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी महिला विश्व कप में भारतीय टीम की शानदार जीत के बाद फैंस और निर्माता दोनों ही नेटफ्लिक्स से फिल्म रिलीज़ करने की मांग कर रहे हैं। ‘चकदा एक्सप्रेस’ के मेकर्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के टॉप अधिकारियों को चिट्ठी लिखकर अपनी फिल्म रिलीज करने का आग्रह किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्माताओं ने नेटफ्लिक्स इंडिया के शीर्ष अधिकारियों को लेटर लिखकर जल्द रिलीज़ की अपील की है।
#ChakdaXpress – #JhulanGoswami Life Story 🔥👍🏼
— Saloon Kada Shanmugam (@saloon_kada) January 6, 2022
Welcome Back Anushka Sharma🤩🥁
Bollywood Guys appo than Biopic ellam Vida porangaloo🏃♂️🥲pic.twitter.com/WGWX5c9OJM
नेटफ्लिक्स स्ट्रीमिंग पर हो रही चर्चा
फिल्म चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग 2022 में पूरी हो गई थी और इसे साल 2023 में रिलीज किया जाना था, पर यह अटक गई। ‘चकदा एक्सप्रेस’ तब से रिलीज नहीं हो पाई है, और फैंस भी अनुष्का शर्मा को स्क्रीन पर देखने के लिए इंतजार ही करते रह गए। फिल्म को स्ट्रीम किए जाने को लेकर आंतरिक चर्चा शुरू हो गई है। उम्मीद है कि टीम इस महीने में अंतिम निर्णय ले सकती है, ताकि यह तय किया जा सके कि इसे रिलीज किया जा सकता है या नहीं।
रिलीज पर क्यों लगी थी रोक?
‘चकदा एक्सप्रेस’ क्यों सालों से अटकी हुई है, इसकी वजह भी बताई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, नेटफ्लिक्स के प्रमुखों को फिल्म जैसी बनी थी, वो पसंद नहीं आई। सोर्स ने बताया कि प्रोडक्शन हाउस का बजट खत्म हो गया। परेशानी और बढ़ गई क्योंकि नेटफ्लिक्स के प्रमुखों को प्रोजेक्ट पसंद नहीं आया, लेकिन फिर भी यह एक सॉलिड फिल्म है।’
क्या है चकदा एक्सप्रेस की कहानी?
बता दें, ‘चकदा एक्सप्रेस’ महिला क्रिकेटर और गेंदबाज झूलन गोस्वामी की जिंदगी पर आधारित एक बायोपिक है। इसमें अनुष्का शर्मा ने झूलन गोस्वामी का रोल प्ले किया है। फैंस का कहना है कि झूलन दी जैसी महान खिलाड़ी की कहानी दर्शकों तक ज़रूर पहुंचनी चाहिए।’चकदा एक्सप्रेस’ के राइट्स फिलहाल नेटफ्लिक्स के पास हैं। एक अन्य सोर्स ने बताया कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विश्व कप 2025 का ऐतिहासिक खिताब जीतने के बाद एक बार फिर बायोपिक चर्चा में आ गई है।
7 साल बाद अनुष्का शर्मा का कमबैक
अनुष्का शर्मा 2008 में फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से बॉलीवुड में शुरुआत की। उसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में की, जैसे पीके, सुल्तान, औशर्मा र जोरू का गुलाम। अनुष्का सिर्फ अभिनेत्री नहीं हैं, उन्होंने अपनी खुद की फिल्म कंपनी ‘क्लीन स्लेट फिल्म्स’ भी बनाई है। वह क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी भी हैं। अनुष्का पिछली बार साल 2018 में आई ‘जीरो’ में नजर आई थीं। अपने दोनों बच्चों वामिका और अकाय के जन्म के बाद से ही उन्होंने लाइमलाइट से दूरी बना रखी है। वह अक्सर पति विराट कोहली के साथ स्पॉट होती हैं।
