Ankita Lokhande Saree: अंकिता लोखंडे बेहद खूबसूरत सिल्क साड़ियां पहनती हैं। यही वजह है कि इस आर्टिकल में हम आपके लिए उनकी खास सिल्क साड़ियों वाला लेटेस्ट लुक लाए हैं। अंकिता के इन सिल्क साड़ी लुक्स से हम सिल्क साड़ियों की स्टाइलिंग टिप्स भी सीख सकते हैं। तो फिर देर किस बात की, आइए नजर डालते हैं अंकिता लोखंडे के 6 सिल्क साड़ी लुक्स पर।
रानी पिंक सिल्क साड़ी
अंकिता की यह साड़ी सिल्क ऑर्गेन्जा फैब्रिक में है, जिसका ग्रीन गोल्डन बॉर्डर इसकी खूबसूरती बढ़ा रहा है। इसके साथ अंकिता ने चंकी नेकलेस सेट पहना है, जो मैट गोल्ड और ग्रीन शेड में है। ग्रीन चूड़ियां, गोल्ड कंगन, खुले बाल और माथे पर बिंदी अंकिता के इस लुक को निखार रहे हैं।
ब्लैक सिल्क साड़ी
अंकिता की यह ब्लैक सिल्क साड़ी मैट गोल्ड बॉर्डर के साथ बहुत सुंदर है। इसके साथ उन्होंने दो नेकलेस, कान में मैचिंग इयररिंग्स, मराठी नथ और माथे पर मराठी मरून बिंदी लगाई है। बालों का बन बनाया है और उसमें गजरा लगाया है। हाथ भर कर ब्लैक चूड़ियां, जिसमें घुंघरू लगे हैं, बहुत सुंदर दिख रहे हैं।
ऑरेंज सिल्क साड़ी
अंकिता का यह सिल्क साड़ी लुक हटके है क्योंकि उन्होंने इसके साथ लाइट ब्लू कलर का बनारसी दुपट्टा शॉल की तरह कैरी किया है। इससे उनका लुक बहुत सुंदर बना है। इस रेड साड़ी के साथ अंकिता ने व्हाइट बारीक पर्ल लेयर्ड नेकलेस पहना है, जिस पर ग्रीन कलर के बीड्स लगे हुए हैं। इसकी मैचिंग चांदबालियां, नाक में मराठी नथ और हाथ में चूड़ियों के साथ माथे पर छोटी बिंदी लगाए अंकिता पुरानी फिल्मों की हीरोइन दिख रही हैं।
रेड सिल्क साड़ी
अंकिता की यह रेड सिल्क साड़ी सिम्पल है लेकिन अंकिता ने इसे जूलरी लेयरिंग से खास बना दिया है। कुंदन और एमेरल्ड चोकर के साथ पोलकी लॉन्ग नेकलेस भी पहना है। मैचिंग इयररिंग्स, हाथ में चूड़ियां और कंगन और माथे पर छोटी लाल बिंदी लगाए वह प्यारी दिख रही हैं। यहां अंकिता का कर्ली और मेसी हेयर बन अच्छा दिख रहा है।
यलो सिल्क साड़ी
यह अंकिता का पूजा वाला लुक है, जिसके लिए उन्होंने यलो कलर की सिल्क प्लेन साड़ी पहनी है, जिसका बॉर्डर रेड है। इसके साथ अंकिता ने मैट गोल्ड में रेड और ग्रीन स्टोन वाले दो नेकलेस पहने हैं। कान में मैचिंग इयररिंग्स, मराठी नथ, अंगूठी और चूड़ियों के साथ वह अच्छी लग रही हैं। उन्होंने अपने कर्ली बाल खुले रखे हैं।
पर्पल सिल्क साड़ी
यह पर्पल काफी हटके है, जो करीब करीब लाइट पर्पल है। इसका बॉर्डर गोल्डन और इसके साथ ब्लू कलर का ब्लाउज है। अंकिता ने इसके साथ दो नेकलेस पहने हैं, जो टेंपल जूलरी हैं। मैचिंग झुमके, हाथ में कड़े और माथे पर बिंदी अंकिता का फेवरेट साड़ी लुक है। यहां उन्होंने अपने आधे बाल खुले रखे हैं और मिडिल पार्टिंग की है।
