सुब्रत रॉय की बायोपिक में अनिल कपूर निभाएंगे सहाराश्री का किरदार: Anil Kapoor Upcoming Film
Anil Kapoor Upcoming Film

Anil Kapoor Upcoming Film: बॉलीवुड के एवरग्रीन अनिल कपूर इन दिनों आने वाली फिल्‍म ‘एनीमल’ की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले कुछ समय से अनिल अलग-अलग किरदारों को पर्दे पर निभाने की कोशिश कर रहे हैं। अब खबर है कि वे एक और ऐसा किरदार निभाने की तैयारी कर रहे हैं जिसने पूरे देश में कम समय में शोहरत कमा नाम बनाया। देश दुनिया में नाम कमाने के बाद एक दौर आया कि उन्‍हें जेल तक जाना पड़ा। जी हां हम बात कर रहे हैं सुब्रत रॉय की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुब्रत रॉय की बायोपिक में अनिल कपूर उनका किरदार निभाने वाले हैं।

Also read : मीना कुमारी पर बनने वाली बायोपिक से कमाल अमरोही के बेटे को आखिर क्यों है आपत्ति: Meena Kumari Biopic News

सुब्रत रॉय के 75वें जन्‍मदिन के मौके पर उनके जीवन पर बायोपिक बनाने की चर्चा सामने आई थी। इस बायोपिक को जयंतीलाल गडा और संदीप सिंह ने बनाने की बात की थी। हाल ही में सुब्रत रॉय की मृत्‍यु के बाद एक बार फिर इस बायोपिक की चर्चा हो रही है। ‘सहाराश्री’ नाम से बनने वाली इस बायोपिक में सुब्रत रॉय का किरदार निभाने के लिए अनिल कपूर का नाम सामने आया है। खबरों के मुताबिक अनिल कपूर इस बायोपिक में काम करने के लिए तैयार हैं। लेकिन वे इसमें कुछ बदलाव चाहते हैं। आपको बता दें कि अनिल कपूर सुब्रत रॉय के जीवन से जुड़े कुछ विवादित हिस्‍सों पर काम नहीं करना चाहते। हालांकि अब तक ‘सहाराश्री’ में अनिल के शामिल होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन देश के जाने माने बिजनेसमैन सुब्रत रॉय के जीवन के पहलुओं को देखना दर्शकों के लिए अलग अनुभव होगा। कैसे एक नाम जो पूरे देश में विश्‍वास बनकर उभरता है। गरीबों से अमीरों तक अपनी पहुंच बनाता है। फिर किस तरह उसके जीवन में बदलाव की बयार आती है और दिवालिया बनने के बाद सालों जेलों की सलाखों के पीछे काटने पड़ते हैं। अब देखना होगा कि मेकर्स सुब्रत राय के जीवन के पहलुओं को किस तरह से पर्दे पर दिखाते हैं।

इस बायोपिक की घोषणा जून में हुई थी। फिल्‍म को सुदिप्‍तो सेन निर्देशित करने वाले हैं। सुदिप्‍तो के निर्देशन में बनी ‘द केरल स्‍टोरी’ इस साल काफी चर्चित रही है। इसके अलावा फिल्‍म में संगीत ए आर रहमान देने वाले हैं। वहीं फिल्‍म में गुलजार के गीत सुनाई देंगे। फिल्‍म की शूटिंग देश के अलग अलग राज्‍यों में होने वाली है। फिल्‍म, हिंदी के अलावा बंगाली, कन्‍नड, मलयालम, तमिल और तुलगु भाषाओं में रिलीज होगी।