Summary: एम्स्टर्डम एयरपोर्ट की ‘जिंदा घड़ी’ का वीडियो वायरल, क्या है इस ह्यूमन वॉच का राज?"
नीदरलैंड के एम्स्टर्डम एयरपोर्ट की अनोखी ‘ह्यूमन वॉच’ घड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस घड़ी में एक इंसान हर मिनट सुइयों को बनाता और मिटाता दिखाई देता है। भारतीय पर्यटक द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो ने लाखों लोगों का ध्यान खींचा है।
Human Watch Clock Viral Video: इंटरनेट पर कुछ ऐसे वीडियोज ऐसे भी सामने आते हैं, जिन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वैसे तो अक्सर एयरपोर्ट का डिज़ाइन ऐसा बनाया जाता है, जिसे देखकर वहां आने-जाने वाले यात्री आकर्षित हों और उन्हें कुछ खास एक्सपीरियंस मिले। ऐसा ही कुछ हुआ एक भारतीय यात्री के साथ, जब वह नीदरलैंड के एम्स्टर्डम एयरपोर्ट स्कीपहोल पहुंचा। यहां एक भारतीय यात्री को ‘ह्यूमन वॉच‘ देखने को मिली, जो बिल्कुल सही समय बता रही है।
भारतीय यात्री ने शेयर की ‘ह्यूमन वॉच’ की झलक
दरअसल, इंटरनेट पर वायरल हो रहा वीडियो नीदरलैंड के एम्स्टर्डम एयरपोर्ट का है। वीडियो में शख्स ने कहा, “मैं इस समय एम्स्टर्डम एयरपोर्ट पर खड़ा हूँ और देखो मैंने अभी क्या देखा। यह एक विशाल घड़ी है, जो एनिमेटेड लगती है, जहाँ एक आदमी समय दिखाने के लिए घड़ी की सुइयों को बनाता और मिटाता है। एक पल घड़ी में 6:10 दिखा, और कुछ ही पल बाद यह 6:11 हो गया। इस घड़ी में समय दिखाने का तरीका बिल्कुल अलग है। इसमें ऐसा लगता है कि एक इंसान हर मिनट घड़ी की सुइयों को खुद पेंट कर रहा है और फिर मिटा रहा है। जिसमें उन्होंने कैप्शन में “एम्स्टर्डम एयरपोर्ट शिफोल पर, एक कमाल की घड़ी देखने को मिली, जो अपने अनोखे डिजाइन से यात्रियों को लुभा रही है। यात्री ने इस घड़ी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है। भारतीय यूजर्स के लिए एयरपोर्ट लगी यह ‘ह्यूमन वॉच’ नई थी।
वीडियो ने भारतीय यूजर्स का ध्यान खींचा

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ‘skali85′ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को 7 सितंबर, 2025 को शेयर किया गया था और तब से इसे 1.3 मिलियन बार देखा जा चुका है और हजारों की संख्या में कमेंट्स आ चुके हैं। एक यूजर ने लिखा, “यह घड़ी देख कर थकान होने लगी है.’, दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इसको बोलते हर मिनट काम करता हूं मैं खाली नहीं बैठता’, तीसरे यूजर ने लिखा, ‘ लोगों को अट्रैक्ट करने के लिए यह तरीका अच्छा है, लेकिन समय बाद इसे देखकर इरिटेशन होने लगती है’।
नीदरलैंड का आधुनिक- सुरक्षित एयरपोर्ट
नीदरलैंड का एम्स्टर्डम एयरपोर्ट, जिसे एम्स्टर्डम एयरपोर्ट शिफोल कहा जाता है। यह एयरपोर्ट यूरोप के सबसे व्यस्त और आधुनिक हवाई अड्डों में से एक है। यह एयरपोर्ट एम्स्टर्डम शहर से लगभग 9 किलोमीटर दूर स्थित है और यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करता है। एयरपोर्ट का डिज़ाइन खुला और आकर्षक है, और यहां डच कला और संस्कृति की झलक भी देखने को मिलती है। कुल मिलाकर, एम्स्टर्डम का शिफोल एयरपोर्ट एक सुरक्षित, साफ-सुथरा और यात्रियों के अनुकूल हवाई अड्डा है, जो यात्रा को आरामदायक और सुखद बनाता है।
क्या है ह्यूमन वॉच की खासियत?

नीदरलैंड का एम्स्टर्डम एयरपोर्ट की सबसे खास चीज़ है एक अनोखी घड़ी, जिसे देखकर हर कोई रुक कर देखता है। ‘ह्यूमन वॉच’ को आधिकारिक तौर पर ‘रियल टाइम’ कहा जाता है और इसे डच कलाकार मार्टेन बास ने बनाया था। यह घड़ी ट्रांसपेरेंट है, ऐसे में घड़ी की सुइयों को बनाता और मिटाता हुआ इंसान साफ दिखाई देता है। घड़ी को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे कोई व्यक्ति अंदर फंसा हुआ है और मिनट दर मिनट समय को ड्रॉ कर रहा है। इस इंस्टॉलेशन में 12 घंटे का एक वीडियो लूप है, जिसमें एक आदमी ट्रांसपेरेंट स्क्रीन पर घड़ी की सुइयों को बनाता और मिटाता हुआ दिखाई देता है।
