'डोरी' की तरह ही अपनी रियल लाइफ बेटी चिनाब के साथ स्पेशल बॉन्ड रखते हैं अमर उपाध्याय: Amar Upadhyay Family
Amar Upadhyay Family

Amar Upadhyay Family: सीरियल डोरी में हम देख रहे हैं कि एक मामुली बुनकर गंगा प्रसाद किस तरह अपनी गोद ली हुई बेटी के साथ दिल से जुड़े हैं। डोरी गंगा के दिल की डोरी है। इस सीरियल में गंगा प्रसाद का किरदार अमर उपाघ्याय कर रहे हैं। अमर की बात करें तो वह अपनी असली जिंदगी में बेटी चिनाब के साथ कुछ ऐसा ही दिल का रिश्ता रखते हैं। वो मानते हैं कि बेटियां तो घर में रौनक और खुशियां भर देती हैं। ऐसे में उनके आने पर सेलिब्रेशन की जगह मातम का होना यह सोच से परे की एक बात है।

Also read : डोरी में नजर आएगी बाप बेटी के बीच की अनोखी कहानी: Upcoming Serial Doree

वो जो करना चाहती है

अमर उपाध्याय की बात करें तो वह एक फैमिली मैन हैं। अपनी वाइफ हेतल से बेइंतेहा प्यार करते हैं। उनकी बेटी चिनाब उनकी आंखों का तारा है। वो अब बड़ी हो चुकी है। लेकिन उसने अपने पिता की तरह एक्टिंग को नहीं बल्कि शेफ के प्रोफेशन को चुना। वो मुंबई में एक पेस्ट्री शेफ के तौर पर काम करती है। इंस्टाग्राम पर उसका अपना एक बिजनेस वेंचर है। अमर का कहना है जो भी उसका मन करना चाहे वह वो कर सकती है। मैंने ओर उसकी मां ने हमेशा उसे आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट किया है।

शेरनी होनी चाहिए बेटियां

अमर का मानना है कि मैं बेटियों और बेटो की परवरिश को अलग तरह से करने का बिलकुल हितैषी नहीं हूं। लड़कियों को दबाना या सिर्फ उन्हें घर के कामों तक सीमित कर देना मुझे पसंद नहीं है। आप डोरी का कैरेक्टर देख लें। वो छोटे शहर की एक गरीब आदमी की बेटी है। लेकिन वह साहसी कम नहीं है। मेरी अपनी बेटी चिनाब भी ऐसी ही है। वो निडर और मजबूत हैं। मेरी रियल लाइफ और रील लाइफ दोनों बेटियों का कैरेक्टर एक -दूसरे से बहुत मिलता है। चिनाब को मैंने इतना मजबूत किया है कि वो अपने जीवन में अपने फैसले खुद लेती है। सच है कि मेरी शेरनी अब बड़ी हो गई लेकिन आज भी उसे देखता हूं तो आंखों को एक सुकून मिलता है।