Summary: आने वाली फिल्म AA22xA6 के लिए अल्लू अर्जुन की कड़ी मेहनत और तैयारी
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इस बार किसी फिल्म या फोटोशूट के कारण नहीं, बल्कि अपने फोन के वॉलपेपर की वजह से चर्चा में हैं। उनके वॉलपेपर पर लिखा “No Snack, No Sugar, No Soda” और तारीख 27 मार्च 2026 सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
Allu Arjun Wallpaper Mystery: साउथ सिनेमा में अपनी एक्टिंग, स्टाइल और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस से लाखों दिलों पर राज करने वाले अल्लू अर्जुन एक बार फिर चर्चा में हैं। लेकिन इस बार किसी फिल्म के टीजर या स्टाइलिश फोटोशूट की वजह से नहीं, बल्कि अपने फोन के वॉल पेपर की वजह से। इस पर कुछ ऐसा लिखा हुआ है, जिसने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है। आइए जानते हैं कि अल्लू अर्जुन के फोन पर ऐसा क्या लिखा हुआ है।
अल्लू अर्जुन के फोन का वायरल वॉल पेपर

दरअसल 16 नवंबर को अल्लू अर्जुन के फिटनेस ट्रेनर लॉयड स्टीवंस ने इंस्टाग्राम पर एक छोटा सा वर्कआउट वीडियो शेयर किया। वीडियो में अल्लू अर्जुन ट्रेडमिल पर दौड़ते दिखाई दे रहे थे, लेकिन इसके बाद जो चीज लोगों की निगाहों में आई उसने पूरा सोशल मीडिया हिला दिया और वह था उनके फोन का वॉल पेपर। वॉल पेपर पर तीन स्पष्ट लाइनें लिखी थीं, “No Snack No Sugar No Soda”। इन तीन लाइन्स के ठीक ऊपर तारीख लिखी थी 27 मार्च 2026 और नीचे बेटे अयान का नाम लिखा था।
तुरंत वायरल हो गया वॉल पेपर
बस फिर क्या था, कुछ ही मिनटों में स्क्रीनशॉट वायरल हो गया। #NoSnackNoSugarNoSoda ट्रेंडिंग हैशटैग बन गया और लोग उनकी मेहनत की जमकर तारीफ करने लगे। कई फैंस ने अपने अपने वर्कआउट सेल्फी पोस्ट किए और इस चैलेंज को फॉलो करने लगे। सोशल मीडिया पर यह बात लगातार लिखी जा रही है कि अल्लू अर्जुन सच में “डिसिप्लिन इज द बिगेस्ट टीचर” का जीता जागता उदाहरण हैं।
अल्लू अर्जुन क्यों कर रहे हैं इतनी तैयारी?
फैंस का मानना है कि यह मेहनत उनकी आने वाली फिल्म AA22xA6 से जुड़ी है। यह फिल्म कई वजहों से पहले ही चर्चा में है। पहली बार अल्लू अर्जुन और मास्टर स्टोरी टेलर एटली कुमार एक साथ काम कर रहे हैं। साथ में हीरोइन के तौर पर दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं और खबरों की मानें, तो मृणाल ठाकुर भी कास्ट का हिस्सा बन सकती हैं।
फिल्म में भारी भरकम एक्शन सीक्वेंस, स्टंट्स और सिक्स पैक शॉट्स होने की बात सामने आ चुकी है। ऐसे में यह समझा जा सकता है कि अल्लू अर्जुन इसलिए इस डिसिप्लिन पर हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने करीब 16 महीने तक चॉकलेट, स्नैक्स और शुगर ड्रिंक्स पूरी तरह त्यागने का फैसला किया है, सीधे 27 मार्च 2026 तक।
कई शहरों में चल रही है AA22xA6 की शूटिंग
“AA22xA6” फिल्म की शूटिंग इस समय चेन्नई, हैदराबाद और दुबई में चल रही है। म्यूजिक साई अभ्यंकर का है और मेकर्स इस फिल्म को समर 2027 में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर एक और थ्योरी भी चल रही है कि यह तारीख अल्लू अर्जुन के किसी फैमिली फंक्शन से जुड़ी हो सकती है, लेकिन अभी सिससे जुड़ी किसी तरह की कन्फर्मेशन नहीं आई है।
