American jeweler got a 2-carat diamond embedded in his eye

Summary: दुनिया की सबसे महंगी आर्टिफिशियल आंख, अमेरिका के ज्वेलरी मालिक ने लगवाया 2 कैरेट का ही

अमेरिका के ज्वेलरी स्टोर मालिक स्लेटर जोन्स ने अपनी खोई हुई दाहिनी आंख की जगह 2 कैरेट के असली हीरे से बनी आर्टिफिशियल आंख लगवाई। इसे ‘डायमंड आई’ कहा जाता है और यह दुनिया की सबसे महंगी कृत्रिम आंख है। जोन्स की यह आंख सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, लोगों ने उनकी क्रिएटिविटी और पॉजिटिविटी की तारीफ की है।

Most Expensive Artificial Eye In the World: सोशल मीडिया पर अक्सर कई ऐसी चीजें वायरल होती हैं, जिन्हें देखकर काफी हैरानी होती है। आजतक आपने सोने के दांत या महंगे ज्वेलरी पहनने वाले लोगों के बारे में तो जरूर सुना होगा, लेकिन अब एक शख्स ने अपने शरीर के एक अंग को ही गहनों जितना महंगा बना डाला। अमेरिका के एक शख्स ने अपनी खोई हुई दाहिनी आंख की जगह 2 कैरेट के असली हीरे की बनी आर्टिफिशियल आंख लगवा ली। यह देखकर हर कोई हैरान हो गया, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

दरअसल, अमेरिका के अलबामा में रहने वाले ज्वेलरी स्टोर के मालिक स्लेटर जोन्स हैं, जिन्होंने अपनी दाहिनी आंख बीमारी में खो दी, लेकिन जोन्स इसे अपनी कमजोरी बनने नहीं दिया। उन्होंने सोचा कि अगर उन्हें आर्टिफिशियल आंख लगवानी ही है, तो क्यों न इसे अपने पेशे से जोड़कर कुछ खास बनाया जाए।

जब नई आंख लगवाने की बारी आई, तो उन्होंने इसे आम नहीं, बल्कि ‘हीरे जैसी खास’ बना दिया। जोन्स ने अपनी इस अनोखी आंख को ‘डायमंड आई’ नाम दिया है। इसी सोच के साथ वह आर्टिफिशियल आंख बनाने वाले एक्सपर्ट जॉन लिम के पास पहुंचे और उनसे एक कस्टम-मेड हीरे वाली आंख तैयार करने का ऑर्डर दिया। जोन्स की इस हीरे जड़ी आंख में जब रोशनी पड़ती है, तो वह चमक उठती है।

इन दिनों स्लेटर जोन्स अपनी अनोखी आर्टिफिशियल आंख को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपनी नकली आंख में 2 कैरेट का असली हीरा जड़वाया है, जिससे उनकी आंख अब न सिर्फ चमकती है बल्कि उनकी पहचान का हिस्सा बन चुकी है। जो ‘दुनिया की सबसे महंगी’ आंख साबित हुई है। यह अब दुनिया में जोन्स की नई पहचान बन गई है। उनकी यह आंख देखने वालों को हैरान कर देती है।

The World's Most Expensive Artificial Eye
Slater Diamond Eye Viral on social media

Odditycentral की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्लेटर जोन्स के पास दुनिया की सबसे महंगी आर्टिफिशियल आंख है। इस सबसे महंगी आंख को जॉन लिम ने बनाया है। इस अनूठी कृत्रिम आंख को बनाने में छह सप्ताह का समय लगा। जॉन ने कहा कि उन्होंने अब तक 10,000 से ज्यादा आर्टिफिशियल आंखें बनाई हैं, लेकिन जोन्स की आंख सबसे कीमती और यूनिक है। लोग इसे लग्जरी मानते हैं, तो कुछ के लिए यह कॉन्फिडेंस और पॉजिटिविटी का प्रतीक बन गई है।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...