अनुज से वादा लेगी आध्या, देविका को दिल का हाल बताएगी अनुपमा: Anupama Today Twist
Anupama Today Twist

Anupama Today Twist: टेलीविजन का चर्चित शो अनुपमा इन दोनों अलग-अलग ट्विस्ट की वजह से दर्शकों के बीच चर्चा में बना हुआ है। शो में आए दिन नया तमाशा देखने को मिल रहा है। बीते एपिसोड में बताया गया की अध्या अनु के बदले की आग में परी से बदला लेती है क्योंकि अनुपमा परी को बहुत मानती है। आध्या गेम में परी को स्टोर रूम में छिपने का बोल देती है। वहां पर काफी अंधेरा होने की वजह से परी डर जाती है और बेहोश हो जाती है। अनुपमा उसे ढूंढती है तो वह बेहोशी की हालत में उसे स्टोर रूम में मिलती है।

Also read : ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ में बदल गया है होस्ट, रिलीज हुआ झक्कास प्रोमो: Bigg Boss OTT Season 3 Promo

दिल की बात बोलेगी अनुपमा

Anupama Today Twist
Anupama Update

अब अनुपमा को आने वाले एपिसोड में देविका से अपने दिल की बात करते हुए देखा जाएगा। वह बोलेगी कि मुझे नहीं समझ आता कि मैं क्या करूं उधर बा मुंह फुला कर बैठी हैं और एक वनराज शाह है जो ताने देने से पीछे नहीं है रहा। इधर आध्या परी को स्टोर रूम में बंद कर चुकी है अगर मैं उसे पूछूंगी तो वह सच नहीं बताएगी मैं यह सब कुछ कैसे संभालूं।

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आध्या अपने बालों को स्ट्रेट करेगी तभी अनुज वहां पर पहुंच जाएगा और पूछेगा कि क्या कर रही हो। वह बोलेगा कि जब बाल इतने अच्छे हैं तो यह सब करने की क्या जरूरत है। इसके बाद वह कहती है कि पापा अगर आप चाहते हैं कि मैं आपके साथ चलूं तो यह सुनकर अनुज मान जाएगा। आध्या पूछे कि की क्या आपने श्रुति से बात की क्योंकि मैंने कर ली है। तब अनुज बोलेगा कि हां मैंने कर ली है वह ठीक है।

अनुज से लेगी वादा

इधर, आध्या अनुज से बोलेगी कि आपने मेरा प्रॉमिस तोड़ दिया है और बोलेगी कि मैं इस शादी में सबके साथ अच्छा बिहेव करूंगी आपको भी एंजॉय करने दूंगी। लेकिन जैसे ही शादी खत्म होगी इसे हमारा रिश्ता खत्म हो जाएगा और हम वापस चले जाएंगे और आप श्रुति से शादी करेंगे। आपने मेरा प्रॉमिस तोड़ दिया है लेकिन दिल मत तोड़िएगा।