अनुपमा को बर्बाद करने की कोशिश करेगा तोशू,आध्या को छोड़ अनु के पास भागेगा अनुज: Anupama Latest Twist
Anupama Latest Twist

Anupama Update: टेलीविजन के चर्चित शो अनुपमा में इन दोनों एक के बाद एक कोई ना कोई ट्विस्ट आता हुआ दिखाई दे रहा है। रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे के इस सुपरहिट सीरियल में हर दिन एक नई कहानी देखने को मिल रही है जो दर्शकों को बांधे हुए है। फिलहाल सीरियल में आध्या के मन में अपनी मां अनु के लिए नफरत बढ़ती चली जा रही है। अनुज कोशिश कर रहा है कि यह नफरत काम हो जाए लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। अब आने वाले एपिसोड में जो होगा वह देखकर दर्शकों को बहुत मजा आने वाला है। दरअसल इस बार अनुज आध्या को छोड़कर अनुपमा के पास दौड़ता हुआ चला जाएगा। यह देखकर आध्या के मन में अनुपम के लिए नफरत जब बढ़ जाएगी।

read also: मशहूर टीवी सितारों का क्यूटनेस से ओवरलोडेड बचपन: Childhood Photos of TV Stars

दूसरी तरफ फूड क्रिटिक्स स्पाइस एंड चटनी रेस्टोरेंट पहुंचेंगे और अनु के मेन कोर्स को तैयार होता देखेंगे इसके बाद वह उन्हें सर्व करेगी। तभी अनुज का वीडियो कॉल आएगा और वह अनु को दिखाएगा कि आध्या केक देखकर बहुत खुश है। अनु यह देखकर खुश हो जाती है तभी तोशू जिद करता है कि वह गेस्ट के पास खाना ले जाएगा स्टाफ उसे रोकता है लेकिन वह नहीं मानता और कहता है कि समय पर खाना नहीं परोसा गया तो वह गुस्सा हो जाएंगे।

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा देखेगी कि तोशू ने क्रिटिक्स को खाना सर्वे कर दिया है। लेकिन खाने में कॉकरोच मिलता है जिस पर क्रिटिक्स काफी हंगामा खड़ा कर देते हैं। इस दौरान रेस्टोरेंट में मौजूद मेहमान घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं। अनुज यह सब देखकर परेशान हो जाता है और मदद के लिए दौड़ पड़ता है। आध्या उसे रोकती हैं लेकिन वह नहीं रुकता ऐसे में वह गुस्सा हो जाती है और बोलती है कि अनु की वजह से उसका खास दिन बर्बाद हो गया। आने वाला एपिसोड अपने साथ ढेर सारा ड्रामा लेकर आने वाला है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...