इन दिनों आलिया भट्ट और वरूण धवन की अपकमिंग फिल्म कलंक सुर्खियों में बनी हुई है। लोगों को भी इस मूवी का इंतजार भी है, और हो भी क्यों ना, कलंक की स्टार कास्ट है ही इतनी जबरदस्त। खासतौर से फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाली आलिया का किरदार कितना दिलचस्प होने वाला है इस बात का अंदाजा उनके लुक्स और मूवी के गानों से लगाया जा सकता है।
 

 

बात लुक्स की हुई है तो आपको बता दूं कि आलिया के इस गेट अप की तुलना लोग दीपिका पादुकोण के पोस्ट मैरिज लुक से कर रहे हैं। लोगों ने आलिया की कलंक तस्वीर में यह तक कमेंट किया है कि पहले बॉयफ्रेंड चुराया अब लुक भी चुरा लो। किसी ने बोला कि हर बार दीपिका का लुक कॉपी करती हो कभी कुछ खुद का भी कर लिया करो।
 

 

खैर यह तो हो गई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की लुक कॉपी करने की बात। पर क्या आपको पता है कि आप भी इस आउटफिट और ओवरऑल मेकओवर को अपनी रियल लाइफ में भी अपना सकते हैं। आलिया की तरह आप भी कम वर्क वाले कु्र्ते और चूड़ीदार पैजामें के साथ एंब्रॉइडर्ड या प्रिंटेड दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। इसी के साथ आप मिड पार्टिशन वाला बन बना सकती हैं और उसके साथ कानों में डाल सकती हैं हैवी इयररिंग्स।