फोर्ब्स हर साल सेलेब्रिटीज़ को उनकी कमाई के आधार पर रैंक देता है। उसी लिस्ट के अनुसार अभिनेत्री आलिया भट्ट 2019 में   एक ‘गली बॉय’  मूवी की रिलीज के बाद इस सूची में टॉप 10 यानी सबसे अमीर हस्तियों में से एक बन गईं हैं । 26 वर्षीया अभिनेत्री ने गली बॉय में सेफना की भूमिका निभाई थी और फ़िल्म पूरी तरह से सफल भी रही ।

बहुत जल्दी ही आलिया भट्ट , संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में दिखाई देंगी। यह फिल्म 11 सितंबर 2020 को रिलीज़ होगी। इसके अलावा, वह एसएस राजामौली के निर्देशन वाली अपकमिंग फिल्म ‘आरआरआर’ के लिए भी जल्द ही शूटिंग करेंगी । उसने यह भी खुलासा किया कि ‘ब्रह्मास्त्र’ भी पूरी  होने के करीब है और ‘सड़क 2’  में भी उनका अभिनय जारी है। आलिया भट्ट का शूटिंग शेड्यूल आने वाले साल में काफी बिजी रहेगा। इसके अलावा, जहां तक विज्ञापनों की बात है आलिया भट्ट कई ब्रांडों का चेहरा हैं, जिनमें लेज़, फ्रूटी, ऊबर  ईट्स और फ्लिपकार्ट शामिल हैं।

ये भी पढ़ें-

करीना कपूर अपने भाई की रोका रस्म में पहुंची गॉर्जियस लुक में, देखिए तस्वीरें

इस एक्ट्रेस के प्यार में पागल थे राज कपूर, बाथरूम बंद कर उसकी याद में रोते थे घंटों

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।