टीवी शो ससुराल सिमर का से घर-घर की चहेती बहू बन चुकी दीपिका कक्कर के फैन्स अब उनके रियल रूप को बिग बॉस 12 के घर में देखेंगे। ससुराल सिमर का छोड़ने के बाद दीपिका ने झलक दिखला जा 8 और नच बलिए 8 में भाग लिया था जहां शोएब ने दीपिका को नेशनल टीवी पर प्रपोज़ किया था। इसके बाद इसी साल 22 फरवरी को शोएब और दीपिका ने शादी कर ली थी। इसके बाद से 7 महीनों में ये पहली बार हुआ है कि शोएब और दीपिका इतने लंबे समय के लिए एक दूसरे से अलग रहेंगे।
जब दीपिका घर में एंटर करने वाली थी तो उनके पति शोएब ही उन्हें विदा करने आए थे और ये मौका दीपिका के लिए काफी इमोशनल था।
वैसे खुद को फैमिली से जुड़ा इंसान मानने वाली दीपिका शोएब से इतने दिनों के लिए पहली बार दूर जरूर गई हैं लेकिन अपनी दिल की तसल्ली के लिए दीपिका अपने साथ शोएब की टीशर्ट्स और जैकेट लेकर गई हैं ताकि वो शोएब को हमेशा अपने पास महसूस कर सकें। वाकई दीपिका का ये तरीका काफी यूनीक है।
