फिल्म का पहला गाना ‘जागो’ एक हाई एनर्जी रॉक ट्रैक है जिसके बोल काफी इंस्पायरिंग हैं और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाले हैं। गीत के बोल लिखे हैं जावेद अख्तर ने और संगीत है शंकर एहसान लॉय का। इस गाने में फरहान अख्तर और सिद्धार्थ महादेवन ने अपनी आवाज़ें दी हैं। 

YouTube video

 

इस फिल्म में ‘रॉकऑन’ से फरहान अखतर, अर्जुन रामपाल, पूरब कोहली और प्राची देसाई के किरदार को रिपीट करते हुए कहानी को आगे बढ़ाया गया है। नई कहानी में पुराने कलाकारों के साथ श्रद्धा कपूर और शशांक अरोड़ा को भी शामिल किया गया है। 

फिल्म 11 नवंबर को रिलीज़ होगी।

 

ये भी पढ़े-

निखिल आडवानी पूछ रहे हैं कौन हैं युद्ध के असली बंदी? 

आपके काम की है अमिताभ बच्चन की ये सलाह

तस्वीरों में देखिए गृहलक्ष्मी के 8वें किटी पार्टी की झलकियां 

 

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर 

सकती हैं।