फिल्म का पहला गाना ‘जागो’ एक हाई एनर्जी रॉक ट्रैक है जिसके बोल काफी इंस्पायरिंग हैं और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाले हैं। गीत के बोल लिखे हैं जावेद अख्तर ने और संगीत है शंकर एहसान लॉय का। इस गाने में फरहान अख्तर और सिद्धार्थ महादेवन ने अपनी आवाज़ें दी हैं।

इस फिल्म में ‘रॉकऑन’ से फरहान अखतर, अर्जुन रामपाल, पूरब कोहली और प्राची देसाई के किरदार को रिपीट करते हुए कहानी को आगे बढ़ाया गया है। नई कहानी में पुराने कलाकारों के साथ श्रद्धा कपूर और शशांक अरोड़ा को भी शामिल किया गया है।
फिल्म 11 नवंबर को रिलीज़ होगी।
ये भी पढ़े-
निखिल आडवानी पूछ रहे हैं कौन हैं युद्ध के असली बंदी?
आपके काम की है अमिताभ बच्चन की ये सलाह
तस्वीरों में देखिए गृहलक्ष्मी के 8वें किटी पार्टी की झलकियां
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर
सकती हैं।
