अब तक चली आ रही अदिति राव हैदरी और फरहान अख्तर के अफेयर की खबरों पर अब विराम लगने वाला है क्योंकि सूत्रों की माने तो फरहान के दिल के करीब अदिति नहीं बल्की कल्कि कोचलिन हैं। फिल्मी गलियारों में ये चर्चा भी है कि जल्दी ही फरहान और कल्कि एक फ्लैट में साथ शिफ्ट करने वाले हैं। दरअसल इन दोनों की अच्छी देस्ती तो साल 2011 में आई फिल्म ‘ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा’ की शूटिंग के दौरान ही हो गई थी। इन दोनों की इसी बढ़ती दोस्ती की वजह से फरहान और अधुना ने अपने 16 साल पुराने शादीशुदा रिश्ते को खत्म कर दिया। कल्कि ने भी साल 2015 में अनुराग कश्यप से तलाक ले लिया था।
वैसे अधुना से अलग होने के बाद से फरहान का नाम लगातार उनकी किसी न किसी को-स्टार से जुड़ता आ रहा है। पहले ‘वजीर’ में उनकी लव इंटरेस्ट बनी अदिति राव हैदरी से , तो फिर उनकी आने वाली फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ की को-स्टार श्रद्धा कपूर के साथ भी उनका नाम जोड़ा जा चुका है।

फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ इस साल 11 नवंबर को रिलीज़ होगी और इस फिल्म मेंं फरहान और श्रद्धा कपूर के अलावा प्राची देसाई, पूरब कोहली, अर्जुन रामपाल भी दिखेंगे।
ये भी पढ़े-
