यह फिल्म 1990 के दशक के लोकप्रिय टीवी सीरीज़ पर बन रही है जिसकी कहानी लाइफगार्ड्स के ग्रूप और उनके लीडर पर थी। इस फिल्म में प्रियंका ड्वेन जॅानसन (द रॅाक) और ज़ैक एफ्रॅान के साथ नेगेटिव रोल करते हुए दिखेंगी।
ड्वेन जॅानसन ने इंस्टाग्राम पर प्रियंका के साथ अपनी यह वीडियो अपलोड की है जिसमें उन्होंने बेवॅाच की टीम में प्रियंका का स्वागत करते हुए प्रियंका को दुनिया सबसे बड़ी ऐक्टर कहा है।
देखिए यहां-

