इसमें दोराय नहीं है कि प्रियंका ने अपने टीवी सीरीज़ ‘क्वांटिको’ से अमेरिकन दर्शकों के बीच लोकप्रियता हासिल कर ली है और अब बारी है हॉलीवुड की। ऐसा लगता है कि फिल्म ‘बेवॉच’ के रिलीज़ के काफी पहले ही प्रियंका को हॉलीवुड में बड़ा नाम समझा जा रहा है। इसकी सबसे पहली और बड़ी वजह ये है कि फिल्म ‘बेवॉच’ में एक बैड गर्ल यानी विलेन की भूमिका कर रही प्रियंका चोपड़ा की निर्माताओं ने हैलोवीन के मौके पर सोलो पोस्टर रिलीज़ की है।

इस पोस्टर में प्रियंका एक बैड गर्ल के रूप में नज़र आ रही हैं और उनका कॉस्ट्यूम और मेकअप हैलोवीन के लुक को ध्यान में रखकर किया गया है।

प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने सोशल माडिया अकाउन्ट्स पर ये फोटो शेयर करते हुए फैन्स को हैलोवीन की बधाई दी है।

 

I’m watching you… #BooWatch #BeBad … Happy Halloween, everyone! @baywatchmovie

A photo posted by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on Oct 31, 2016 at 6:14am PDT



 

ये भी पढ़े-

TIME के 100 प्रभावशाली लोगों में शामिल है प्रियंका

प्रियंका के इन 5 बेस्ट किरदारों ने उन्हें बनाया सुपरस्टार

प्रियंका की ‘बेवॅाच’ मई 2017 में होगी रिलीज़

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।