हाल ही में टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल दूसरी बार मां बनी हैं लेकिन इस बार का उनका  डिलीवरी का एक्सपीरियंस काफी डरावना और ट्रॉमा से भरा रहा है। इस खराब अनुभव को छवि मित्तल लगातार इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं। छवि ने एक पोस्ट में बताया था कि डिलीवरी के दिन डॉक्टर उन पर बिना वजह चिल्लाई थीं और उनके पति को ऑपरेशन थियेटर में नहीं आने दिया था।

हालांकि बाद में जब छवि ने OT से बाहर जाने की धमकी दी, तो उनके पति को OT में आने दिया गया. इसके आगे का वाकया बताते हुए छवि ने अपनी डॉक्टर पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है बच्चा बाहर आने के तुरंत बाद उन्हें नींद का इंजेक्शन क्यों दिया गया था? 

 

छवि ने इंस्टा पोस्ट में लिखा- मुझसे बिना पूछे डॉक्टर्स ने मुझे इंजेक्शन दिया. जिसके तुरंत बाद मैं बेहोशी में जाने लगीं. मैं अपने बच्चे को देखना चाहती थी. उसे गले से लगाना चाहती थी. मैं बार बार कह रही थी- मुझे मेर बच्चा दो. मेरा बच्चा कहां है? मेरा पति कहां है?

 

 
नींद का इंजेक्शन लगने की वजह से मैं अगले दिन सुबह उठी. मैं काफी घबरा गई थी. मैं बार-बार अपने पति और बच्चे के बारे में पूछ रही थी. छवि मित्तल ने सवाल पूछते हुए कहा- जब मैं तेजी से रिकवर कर रही थी तो क्यों मुझे जल्दबाजी में ड्रग इंजेक्शन दिया गया? क्यों मेरे पति को OT में आने से रोका गया? क्यों डॉक्टर्स ने मेरी सर्जरी करने में जल्दबाजी दिखाई? 
 
डिलीवरी की भयावह कहानी बताते छवि मित्तल के ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहे हैं. छवि की इंस्टा पोस्ट पर फैंस के काफी कमेंट्स आ रहे हैं. लोग छवि मित्तल के प्रति सहानुभूति जता रहे हैं.