chhavi mittal
Chhavi Mittal

Chhavi Mittal: टीवी सीरियल की सतरंगी दुनियां में हम अक्सर अच्छी बुरी खबरें सुनते ही हैं। जिसमें हम कई बार कुछ एक्टर की बीमारी की खबरें भी सुनते हैं। आज ख़बर है टीवी सीरियल एक्ट्रेस छवि मित्तल की जिन्होंने अपने इंस्ट्राग्राम एकाउंट पर अपनी ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी के बारे में भावुक दिल को छू जाने वाला पोस्ट किया है।

दरअसल छवि मित्तल ने अपने इंस्ट्रा अकाउंट पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा: डियर ब्रेस्ट, यह आज की पोस्ट तुम्हारी तारीफ़ में हैं। पहली बार मैंने तुम्हारा जादू देखा था जब तुमने मुझे बहुत खुशी दी थी। लेकिन तुम्हारा महत्व और बढ़ गया जब तुमने मेरे दोनों बच्चों को फीड किया। अब जब तुम ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही हो, तो तुम्हारे साथ खड़े होने की मेरी बारी है। ऐसा होना अच्छी बात तो नही है लेकिन इसके लिए पस्त होने की भी ज़रूरत नहीं है। यह आसान नहीं है लेकीन बहुत मुश्किल भी नहीं होना चाहिए। हो सकता है की मैं पहले जैसी न दिखूं, लेकिन इससे मुझे अलग महसूश कराने की ज़रूरत भी नही है। सभी ब्रेस्ट कैंसर सरवाइवर्स को चीयर्स। आपको पता नहीं है कि आज मैं आपसे कितनी प्रेरणा लेती हूं।



आपको बता दूं कि छवि को अपनी बीमारी के बारे में करीब बीस दिन पहले ही पता चला है जिससे छवि की ज़िंदगी में काफ़ी बड़ा धक्का लगा हैं। छवि बताती हैं कि कई टेस्ट और एमआईआर के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बायोप्सी की सलाह दी। उन्होंने बताया कि फाइनल कन्फर्मेशन उन्हें तब हुआ जब कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर का कॉल आया और उन्हें मिलने तथा विकल्पों पर चर्चा के लिए कहा। जब मुझे बायोप्सी करने के लिए कहा गया तो मेरा दिल टूट गया था। डॉक्टर की सलाह के बाद मैं बहुत रोई। ऐसा कुछ होने का डर यह पता लगाने से कहीं ज्यादा बुरा होता है कि यह वही है। बायोप्सी से पहले मेरी रातों की नींद उड़ गई थी। यह सब मेरा इमोशनली स्ट्रगल था लेकिन इन सबसे ही मैं आगे के लिए अब तैयार हूं।

छवि ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत मुंबई में एक मॉडल के तौर पर की। जिसके बाद उन्हें कई टीवी शो होस्ट करने का मौका मिला। छवि को टेलीविज़न इंडस्ट्री में प्रसिद्धि जी टीवी के शो तुम्हारी दिशा से हासिल की। अपने डेब्यू शो में उन्हें लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले करने का मौका मिला।जिसके बाद वह कई टेलीविज़न सीरियल जैसे तीन बहुरानियां, बंदिनी, नागिन, एक चुटकी आसमान आदि में काम करते हुए नजर आई।


Leave a comment