अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने फिल्म ‘गुरू’ की सफलता के बाद अभी तक साथ में काम नहीं किया है। पिछले कुछ समय से ये चर्चाएं थी कि ये हिट रियल लाइफ जोड़ी एक बार फिर साथ में अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गुलाब जामुन’ में दिखेंगे। 
अभिषेक ने अपने एक इंटरव्यू में माना भी था कि इस फिल्म के लिए वो लोग बातचीत कर रहे हैं, लेकिन अब ऐश्वर्या ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया है। और इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि उन्हें इस फिल्म में अपना किरदार पसंद नहीं आ रहा है और उन्होंने मिर्माताओं से स्क्रीप्ट में कुछ चेंज करने कहा है। अब ऐसा लग रहा है कि फैन्स को इस रियल लाइफ कपल को बड़े पर्दे पर साथ देखने के लिए अभी थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ेगा। 
एश्वर्या फिलहाल अनिल कपूर के साथ फिल्म फैन्नी खान शुरू करेंगी। इसके अलावा उन्होंने मनी रत्नम की फिल्म को भी ग्रीन सिग्नल दिया है।
 
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने अब तक कई फिल्मों में साथ काम किया है जिसमें रावण और कुछ ना कहो प्रमुख हैं। 
 
 
 
ये भी पढ़े-