फिल्म ‘बागी में एक्शन सीन्स कर चुकी श्रद्धा इन दिनों चेतन भगत के नॉवल पर बन रही फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म के एक सीन में बास्केटबॉल कोर्ट में दौड़ते हुए श्रद्धा को चोट लग गई थी। राहत की बात ये है कि ये चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। मोहित सूरी निर्देशित फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड में श्रद्धा कपूर के साथ पहली बार अर्जुन कपूर स्क्रीन पर दिखेंगे। ये फिल्म साल 2017 में रिलीज की जाएगी।
अपने छोटे से फिल्मी करियर में श्रद्धा ने बेहतरीन फिल्में की हैं, अब देखना है कि इस फिल्म के साथ वो क्या नया करती हैं।
#HalfGirlfriend is going to release on 19th May 2017 💕❤️ @mohit11481 @chetan_bhagat @arjunk26
— Shraddha Kapoor (@ShraddhaKapoor) August 6, 2016
ये भी पढ़े-
खुशखबरी: हरभजन बने पापा, घर आई नन्ही परी
क्यों सिद्धार्थ से कटरीना ने की बातचीत बंद?
कुछ ऐसी थी शाहिद कपूर और मीरा की पहली मुलाकात
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर
सकती हैं।
