भले ही फिल्म ‘ओके जानू’ में  श्रद्धा कपूर लिव इन में रहती दिखती हैं, लेकिन रियल लाइफ में जब उनके  फरहान अख्तर के साथ लिवइन में रहने की खबरों ने तूल पकड़ा तो, श्रद्धा काफी परेशान हो गई। लेकिन इस परेशानी की मुख्य वजह ये नहीं थी कि बात उनके रिश्ते कि थी, लेकिन उन्हें ज्यादा परेशानी इस बात से थी कि इन अफवाहों में उनके फैमिली को भी घसीट लिया गया था। 
 दरअलस फरहान अख्तर के साथ लिवइन में रहने की खबरों के साथ-साथ ये भी बताया जा रहा था कि इसकी वजह से श्रद्धा की फैमिली बहुत नाराज़ है और शक्ति कपूर खुद जाकर फरहान के घर से श्रद्धा को लेकर वापस आएं हैं। अमूमन इन खबरों से बेपरवाह रहने वाली श्रद्धा अपनी फैमिली से जुड़ी अफवाहों से इतनी परेशान हो गई कि उन्होंने पीटीआई को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि सिर्फ गॉसिप के लिए किसी टैबलॉयड को ये अधिकार नहीं कि वो झूठ को सच बना दे। अफवाहों से मुझे फर्क नहीं पड़ता मगर मेरी फैमिली को इन चीजों में जोड़ा जाना सही नहीं है।
बता दें श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘ओके जानू’ हाल ही में रिलीज हुई है और जल्द ही श्रद्धा दाउद की बहन हसीना पार्कर की  फिल्म ‘हसीना- द क्वीन ऑफ मुम्बई’। इस फिल्म में श्रद्धा अब तक के अपने सभी स्क्रीन अवॉर्ड्स से सबसे अलग, काफी बोल्ड अंदाज में नज़र आ रही हैं। 
श्रद्धा ने शेयर की इस फिल्म में अपना लुक जो कुछ ऐसा है। 
 
 

A post shared by Shraddha ~ (@shraddhakapoor) on



 
 ये फिल्म 14 जुलाई को रिलीज़ होगी, जबकि इससे पहले उनकी दूसरी फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ 19 मई को रिलीज़ होगी।
 
 
ये भी पढ़े- 
 
 
 
 
आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।