फरीदाबाद लेडीज़ ग्रुप से सौ से ज्यादा महिलाएं जुड़ी हैं और इसके फेसबुक पर तो कम से कम 3000 महिलाएं इस ग्रुप की एक्टिविटीज़ को फॉलो करती हैं। जानिए ग्रुप की अध्यक्ष हरप्रीत कौर से अनके सफर के बारे में- 
 
ये है मेरा उद्देश्य-
मेरी कोशिश हे कि मैं उन महिलओं को घर से बाहर आने की प्रेरणा दूं जो क्रिएटिव हैं, गुणी हैं लेकिन घर से बाहर मिकलने में हिचकती हैं। मैं चाहती हूं कि मैं ऐसी महिलाओं को वो आत्मविश्वास दे सकूं कि वो अपना हुनर लोगों के सामने रख सकें। 
 
ऐसे की शुरूआत- 
मैं लंबे समय तक घर पर बतौर होममेकर रही हूं और अपनी फैमिली के इर्द-गिर्द न मुझे कभी बेरियत हुई न किसी से कोई शिकायत रही। लेकिन जब  मेरे बच्चे बड़े होने लगे तो मुझे एहसास होने लगा कि मेरे पास करने के लिए कुछ नहीं है। पहले मैं खुद किटी पार्टीज़ में जाना शुरू की और धीरे-धीरे मुझे एहसास हुआ कि मैं भी कुछ कर सकती हूं और यहीं से मैंने अपने लेडीज़ ग्रु की नींव रखी। 
 
सैनिफॉर्म लेडीज़ क्लब की  संगीता त्यागी को देखकर मैंने बहुत कुछ सीखा और उन्हें ही मैं अपना रोल मॉडल मानती हूं। 
 
मेरी नज़र में खुशी-
खुशी की परिभाषा मैं यही दे सकती हूं कि वह एहसास जिससे आपको संतोष मिले और आप जिसे किसी के साथ शेयर कर सकें, वहीं है असली खुशी। 
 
 

अगर आपको भी बनना है गृहलक्ष्मी ऑफ द डे?

यदि आप भी ‘गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे’ बनना चाहती हैं, तो हमें अपनी एंट्री भेंजें या किसी को नॉमिनेट करें और गृहलक्ष्मी के फेसबुक पेज पर सभी पोस्ट को लाइक व शेयर करें । फिर देर किस बात की, आज ही भेजें अपनी एंट्री। साथ में अपने बारे में ये जानकारियां भी लिख भेजें-

 पसंद-

जिंदगी का मंत्र –

एक शब्द में आप-

आइडियल –

आपका सपना-

आपकी उपलब्धियां-

 

ये जवाब लिखकर भेजें अपने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी और फोटो के साथ।अपनी फोटो हमारे फेसबुक मेसेज बॉक्स में या वेबसाइट पेज पर नीचे लॉगिन कर कमेंट बॉक्स में या फिर grehlakshmihindi@gmail.com पर भेजे।

 

ये भी पढ़े-

निखिल आडवानी पूछ रहे हैं कौन हैं युद्ध के असली बंदी? 

आपके काम की है अमिताभ बच्चन की ये सलाह

तस्वीरों में देखिए गृहलक्ष्मी के 8वें किटी पार्टी की झलकियां 

 आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।